इस बार वार्ड 11 फरीदनगर से कांग्रेस प्रत्याशी लहरायेंगे जीत का परचम भाजपा प्रत्याशी वर्मा से लोग बेहद नाराज, इस बार मुझे चुन रहे है लोग अपना सेवक-शमशेर सिद्दिकी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/12/shamsher-siddiqi.jpg)
भिलाई। भिलाई नगर निगम के वार्ड 11 में जहां पिछले कई बार के पार्षद रहे महेश वर्मा भाजपा से चुनाव लड रहे है वहीं इस बार कांग्रेस से कट्टर कांग्रेसी नेता नूर मोहम्मद के पुत्र शमशेर सिद्दिकी चुनाव मैदान में है। शमशेर सिद्धिकी जन्मजात कांग्रेसी है और यहां के प्रचलित कांग्रस के युवा नेता है। शमशेर सिद्दिकी ने बताया कि इस बार यहां कांग्रेस की लहर चल रही है, और इस बार वार्ड 11 फरीदनगर से मेरी जीत पक्की है क्योंकि लोग अब परिवर्तन चाह रहे है क्योंकि लोग अब महेश वर्मा से बेहद ही नाराज है
क्योंकि उन्होंने फरीद नगर और उसके पास पास कोई काम ही नही किया है, जितना भी विकास कार्य किये है अपने निवास के पास वाले क्षेत्र में ही किये है। शमसेर सिद्दीकी ने कहा कि अब इस वार्ड का विकास कराने का पूरा जिम्मा मैं ले रहा हूं। मैं अपनी जीत के प्रति पूरा आश्वस्त हूं। क्योंकि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा कई लोग चुनाव में खड़े हो गये है जिसका लाभ मुझे मिल रहा है और मैं चुनाव जीत रहा हूं। उन्होंने कहा कि लोग जानते है कि प्रदेश में और निगम में जिसकी सरकार होती है वही बेहतर विकास कार्य करवा सकता है निर्दलीयों और विपक्ष के लोग केवल आरोप लगाने में अपना समय बीता देते है और वार्ड का विकास नही करवा पाते है।
प्रदेश सरकार की पूरी योजनाओं से जनता खुश है, इसका और मेरे द्वारा लगातार किये जा रहे समाज सेवा और मेरे पिता नूरमोहम्मद द्वारा भी यहां के लोगों को हमेशा सुख दुख में शामिल होकर प्रारंभिक दौर से ही लोगों को मदद करते आ रहे है। इनसभी का लाभ मुझे मिल रहा है और मैं चुनाव जीत रहा हूं। इसलिए अपने वार्ड में नारा दिया हूं, और इस नारे को सच करके दिखाऊंगा।