छत्तीसगढ़

कोटा में विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण Surprise inspection of various paddy procurement centers in Kota

कोटा में विभिन्न धान खरीदी केंद्रों का औचक निरीक्षण

बिलासपुर
17 दिसम्बर 2021
कोटा अनुविभाग में समर्थन मूल्य में की जा रही धान का आज अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री टी.आर.भारद्वाज ने आज औचक निरीक्षण किया।

श्री भारद्वाज ने धान उपार्जन केन्द्र अमाली, करगीखुर्द, नगचुई, धूमा एवं करगीकला का निरीक्षण कर किसानों से धान खरीदी की व्यवस्था, बारदाना, पानी एवं उपार्जन केन्द्र के व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। किसानों ने व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। धान उपार्जन केन्द्र करगीकला एवं धूमा में टोकन जांच कर धान तौलते समय धान की गुणवत्ता एवं उनकी मात्रा का अवलोकन किया गया, जिसमें सही मात्रा में धान तौल होना पाया गया। सभी उपार्जन केन्द्रों के समिति प्रबंधक को सुव्यस्थित धान खरीदी करने के निर्देश दिये गये है।

श्री भारद्वाज ने अनुविभाग कोटा अंतर्गत चल रहे वैक्सीनेशन महाभियान का भी निरीक्षण किया। ग्राम अमाली, करगीखुर्द, नगचुई, धूमा एवं करगीकला वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण हेतु आये व्यक्तियों को प्रोत्साहित किया।
निरीक्षण के दौरान खाद्य निरीक्षक कोटा श्री श्याम वस्त्रकार, डाॅ. मनोज राज एवं धान खरीदी केन्द्र के समिति प्रबंधक, आॅपरेटर एवं समस्त वैक्सीनेटर स्टाॅफ उपस्थित थे।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button