खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डुमरडीह की कु.प्रेरणा धनकर की सब जूनियर नेशनल कब्बड़ी टीम में हुआ चयन, छत्तीसगढ़ के तरफ से करेगी प्रतिनिधित्व

दुर्ग ग्रामिण । दुर्ग ब्लाक के ग्राम पंचायत डूमरडीह की महेश धनकर की सुपुत्री कु.प्रेरणा धनकर का अंडर 14 में छत्तीसगढ़ की प्रतिनिधित्व करेगी ।  पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के लिए बिलासपुर में नेशनल कैंप में वह जाएगी । उसके बाद फिर राष्ट्रीय सब जूनियर कब्बडी उत्तराखंड में आयोजित होने वाले प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। यह डुमरडीह के लिए बहुत ख़ुशी का पल है, कि दुर्ग ग्रामीण के डुमरडीह गांव से एक मात्र खिलाड़ी का चयन हुआ है । खिलाड़ी को प्रोत्साहित करने के लिए और जीत की बधाई देने के लिए गांव के उप सरपंच प्रदीप पाटिल दीपक विश्वकर्मा, जेबा खान ग्रामीण जनों ने खिलाड़ी के घर जाकर मुंह मीठा करा कर फूलमाला तिलक से बधाई दिया गया,। इस अवसर पर उप सरपंच प्रदीप पाटिल, ,कोच दीपक विश्वकर्मा, कोच जेबा खान,,देवा मार्कंडेय,र,विदास, खिलाड़ी कु. नूरी,,कु.पायल, ,नीलम, नेहा, ,दिव्या लाकेश्वरी दामिनी और परिजन उपस्थित थे,।

Related Articles

Back to top button