
आपसे अगर पूछा जाए कि दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है, तो आपका जवाब क्या होगा? अगर आप जेनरल नॉलेज यानी सामान्य जानकारी रखते हैं तो आपका जवाब होगा- वेटिकन सिटी.
लेकिन हम आपसे अगर ये कहें कि दुनिया में एक इतना छोटा देश है, जहां 50 लोग भी नहीं रहते… तो शायद आप चौंक जाएंगे. लेकिन यह भी सच ही है. माइक्रो नेशन कहे जाने वाले इस देश का नाम है- सीलैंड (Sealand).
इंग्लैंड के सफोल्क समुद्री तट से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है सीलैंड. यह खंडहर हो चुके एक समुद्री किले पर स्थित है, जिसे ब्रिटेन ने दूसरे वर्ल्ड वॉर के दौरान बनाया था और बाद में खाली कर दिया. हालांकि इस देश को अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली हुई है. इसलिए इसे माइक्रो नेशन कहा जाता है.सीलैंड का क्षेत्रफल 250 मीटर यानी एक चौथाई किलोमीटर ही है. खंडहर हो चुके इस किले को रफ फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. सीलैंड पर अलग-अलग लोगों का कब्जा रहा. हालांकि अक्टूबर 2012 में रॉय बेट्स नाम के शख्स ने खुद को सीलैंड का प्रिंस घोषित कर दिया. उनकी मौत के बाद यहां उनके बेटे माइकल का राज है
सीलैंड में आजीविका का कोई साधन नहीं है. 2011 की जनगणना के मुताबिक, यहां की आबादी महज 27 दर्ज की गई थी. इस बेहद छोटे कंट्री में आजीविका का कोई साधन नहीं है. पहली बार जब लोगों को इसके बारे में मालूम चला था तो लोगों ने खूब डोनेशन दिया और यहां के लोगों को खूब मदद मिली. बाद में तो यहां विभिन्न देशों से टूरिस्ट भी पहुंचने लगे.