छत्तीसगढ़

अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित एवं निशक्तजन श्रेणी के राशनकार्डधारियों को Antyodaya, priority, single destitute and disabled category ration card holders

अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित एवं निशक्तजन श्रेणी के राशनकार्डधारियों को
माह दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक मिलेगा, निशुल्क खाद्यान्न
नारायणपुर, 14 दिसम्बर 2021 – राज्य शासन के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत माह दिसंबर 2021 से मार्च, 2022 तक नियमित एवं अतिरिक्त आबंटन का खाद्यान्न का वितरण निशुल्क किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि माह दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक राज्य में प्रचलित अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित एवं निशक्तजन राशन कार्डाे (सामान्य एपीएल राशनकार्डाे को छोड़कर) में मासिक आबंटन का चावल अतिरिक्त आबंटन जारी कर दिया गया है। राज्य शासन के निर्देशानुसार माह दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक प्रत्येक माह अन्त्योदय, प्राथमिकता, एकल निराश्रित एवं निशक्तजन श्रेणी के राशनकार्डधारियों की चावल पात्रता संलग्न पत्रक अनुसार होगी। राशनकार्डधारियों को उपरोक्त माहों मे चावल की पात्रता से अवगत कराने के लिए संलग्न पत्रक सभी उचित मूल्य दुकानों में अनिवार्य रूप से प्रदर्शित किया जावें। जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि माह दिसंबर 2021 से मार्च 2022 तक निशुल्क खाद्यान्न वितरण का इलेक्ट्रानिक एवं प्रिन्ट मीडिया के माध्यम से समुचित प्रचार-प्रसार किया जावे। सामान्य राशनकार्डाे में खाद्यान्न का वितरण वर्तमान मंे प्रचलित मासिक पात्रता एवं उपभोक्ता दर अनुसार दिया जायेगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत आबंटित खाद्यान्न के व्यपवर्तन एवं दुरूपयोग तथा निर्देशों के उल्लंघन पाये जाने पर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button