कुरूद में कांग्रेसियों ने मनाया धूमधाम से हरेली तिहार
भिलाई। ग्राम कुरूद में शासन के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित हरेली त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ.ग. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव गिरीश देवांगन की उपस्थिति एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती तुलसी साहू एवं विशेष अतिथि साडा के पूर्व उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व महामंत्री मोहनलाल गुप्ता, प्रदेश सचिव अरूण सिसोदिया, इरफान खान के साथ ब्लाक अध्यक्ष केशव चौबे, भिलाई निगम की एम.आई.सी. मेंबर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सुभद्रा सिंह, ग्राम कुरूद की प्रथम नागरिक पार्षद श्रीमती सुशीला देवांगन के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी एम.एल. गौर, कन्हैया चुरहे, कृष्णा सिंह के साथ निगम के पदाधिकारी उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कुरूद ग्राम के इतवारी देवांगन जो कार्यक्रम के व्यवस्थापक संयोजक रहे हैं ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए क्रमवार अतिथियों को संबोधन हेतु स्टेज पर आमंत्रित किया। बृजमोहन सिंह, मोहनलाल गुप्ता, अरूण सिसोदिया, इमरान खान, तुलसी साहू, लिमेश चौबे, राजेश शर्मा के बाद मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव गिरिश देवांगन का उदबोधन उपरांत खेलकूद में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों का सम्मान करते हुए पुरस्कार वितरण किया। जिसमें कबड्डी, खो-खो, कुर्सी दौड़, फुगड़ी खेल में भाग लेने वाली बालिकाओं के क्रमवार प्रथम, द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों के साथ मंच पर उपासीन व्यक्तियों को इतवारी देवांगन द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजन जो हरियाली त्यौहार को पूर्ण करता है। ठेठरी, खुरमी, अरसा, शक्कर, पाराभोज, सामग्री से अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गिरिश देवांगन ने अपने उदबोधन में कहा कि पहली बार छत्तीसगढ़ की जनता को महसूस हुआ कि मान. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढिय़ों की सरकार, जो हरियाली और तीजा त्यौहार की छुट्टी प्रदान कर जनता को सम्मानित किया है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस की अध्यक्षा तुलसी साहू ने उपस्थित जनसमुदाय के साथ ग्राम कुरूद निवासियों को हरियाली त्यौहार की बधाई देते हुए सबको बधाई दी। यह जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग के पूर्व महामंत्री मोहनलाल गुप्ता ने एक लिखित विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।