छत्तीसगढ़

जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शाला बिरकोना का किया निरीक्षण

जिला शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक शाला बिरकोना का किया निरीक्षण

कवर्धा, 08 दिसम्बर 2021। जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पाण्डेय द्वारा कवर्धा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला बिरकोना का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों का शैक्षिक गुणवत्ता आंकलन किया गया। विद्यार्थियों का पठन एवं लेखन कौशल संतोषजनक नहीं पाया गया। कक्षा अध्यापनरत शिक्षिका श्रीमती मनीषा ठाकुर को पंद्रह दिवस में विद्यार्थियों का गुणवत्ता स्तर सुधारने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने पंद्रह दिवस पश्चात अवलोकन में स्तर उन्नयन नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा अधिकारी के साथ सहायक संचालक श्री यु.आर. चंद्राकर एवं एम.आई.एस., प्रशासक श्री सतीश यदु द्वारा विद्यार्थियों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन ग्रहण किया। विद्यार्थियों लिए तैयार की गई मध्याह्न भोजन का गुणवत्ता स्तर बेहतर रहा। शिक्षकों को निर्देशित किया गया की विद्यार्थियों के गुणवत्ता स्तर उन्नयन के लिए नियमित ईमला लेखन अभ्यास, गृह कार्य की जाँच एवं त्रुटि का अभ्यास पुस्तिका में ही शुद्ध लेखन कर निराकारण अनिवार्यतः करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button