मड़ेली में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों को मिला मुफ्त इलाज, दवाई, एवं परामर्श Patients got free treatment, medicine, and counseling in a free medical camp in Madeli
*मड़ेली में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों को मिला मुफ्त इलाज, दवाई, एवं परामर्श
छत्तीसगढ़
*मड़ेली-छुरा/* गरियाबंद जिले के आदर्श ग्राम व ग्राम पंचायत के तत्वावधान में सोमवार को महावीर-बाजार चौक मड़ेली में नि: शुल्क चिकित्सा जनजागरुता एवं स्वास्थ्य महाशिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लक्ष्मी ठाकुर (सरपंच), भीखम सिंह ठाकुर (उपसरपंच), कृपा राम ध्रुव, ईश्वर निर्मलकर, भंगी राम नेताम, भूषण ठाकुर, गजेन्द्र ठाकुर, तेजराम निर्मलकर, ईश्वर ठाकुर,निर्मल कुमार, गोवर्धन ठाकुर, जीवन टाण्डे, गणेश साहू एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती लक्ष्मी गजेन्द्र ठाकुर (सरपंच), भीखम सिंह ठाकुर (उपसरपंच) एवं ग्राम् प्रमुखों के द्वारा किया गया । ग्राम स्तर पर एक दिवसीय निशुल्क: चिकित्सा जागरुकता एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम मड़ेली में किया गया। शिविर में अलग-अलग काउंटर लगाकर क्षेत्र से आए मरीजों को परामर्श, नि:शुल्क इलाज किया गया तथा नि:शुल्क दवा दिया गया। प्रभारी डां. ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य है कि देशी चिकित्सा को जन-जन तक पहुंचाना। साथ ही कहा कि चिकित्सा से ही हर तरह कि बीमारी का इलाज संभव है।
डॉ. ने बताया कि इस शिविर में लोगों को ब्लड प्रेशर सहित अन्य रोगों की जांच करवाने का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही शिविर में मरीजों को संक्रमण और वायरल बीमारियों के बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ ही नि: शुल्क दवाएं भी वितरित किया गया।
इस मौसम में डेंगू सहित अन्य कई वायरल रोग सक्रिय है, जिनसे लोग आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का लाभ उठा कर छुटकारा पा सकते हैं।
सरपंच लक्ष्मी ठाकुर ने कहा कि चिकित्सा फायदेमंद होती है । शिविर में चर्म रोगों,पेट दर्द के रोगों से परेशान, खांसी-जुकाम, शुगर,ब्लड प्रेशर के रोगियों की जांच की गई एवं इस शिविर से कई लोग लाभान्वित हुए। नि: शुल्क चिकित्सा जनजागरुता एवं स्वास्थ्य शिविर चिकित्सा पद्धतियों के प्रति लोगों की जागरूकता एवं रुझान बढ़े इसके लिए यह शिविर लगाया गया है। साथ ही चिकित्सकों ने सभी को न सिर्फ मुफ्त परामर्श दिया बल्कि मरिजों को आयुर्वेद के घरेलू नुस्खे भी बताए।