Uncategorized

विश्व मृदा दिवस मनाया गया

विश्व मृदा दिवस पर शा.उच्च.मा. विद्यालय की व्याख्याता एवम जिला संगठन आयुक्त गाइड सुमनलता यादव के नेतृत्व में मृदा अपरदन रोकने हेतु लोगों के घरों में जा कर पर्यावरण सुरक्षा की जानकारी देते हुए अपने स्तर पर ही स्वयं प्रेरित होकर प्रयास करने की अपील लोगो से की गई।इसके लिये नाला के पास अपनी बाड़ियों में किनारे किनारे रेसेदार जड़ वाले पेड़ लगाना बेहतर होगा ।इससे मिट्टी की कटाव रुकेगी एवम पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा। घरों में खाली जगहों पर यथासम्भव साक-सब्जी लगाने को प्रेरित करते हुए रासायनिक खादों के बजाय जैविक खादों का अधिक उपयोग करने को कहा गया,इससे मिट्टी की उर्वरकता बनी रहेगी एवम साक सब्जियों को रासायनिक विषाक्तता से बचाया जा सकता है।यादव मेडम ने कहा कि आज शैक्षिक युग है ज्ञान का अत्यधिक विस्तार है इसके बावजूद भी हम लोग लापरवाही में या अत्यधिक उत्पादन लेने की चक्कर मे रासायनिक खादों का अंधाधुन प्रयोग कर न केवल उत्पादित वस्तुओं की विषाक्त कर रहे हैं बल्कि मिट्टी की क्षमता को भी प्रभावित कर रहे हैं।इसी कारण विभिन्न प्रकार की नई नई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।हम सभी को मृदा अपवर्दन एवम मृदा संरक्षण पर सचेत हो कर मिल जुल कर कार्य करना चाहिये।
इस जागरूकता कार्यक्रम में कोसला हायर सेकेंडरी स्कूल के स्काउट गाइड के बच्चे अंजली साहू,मेघा पटेल,गनेशी साहू,आरती कश्यप,ज्योति साहू,गुलाब वर्मा व ओमकार साहू ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button