Uncategorized

ग्रामीण युवाओ के लिए आसान हो उच्च शिक्षा की राह …..संदीप यादव तागा ग्राम मे महाविद्यालय प्रारंभ कराने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से मिले इँका नेता संदीप यादव

ग्राम तागा से अकलतरा महाविद्यालय की दूरी अधिक होने के कारण गांव की बारहवी पास लडकियां उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर पढने नही जा पा रही है जिससे उनकी पढाई अधूरी हो जाती है इसके लिए तागा के इँका नेता व पिछडा वर्ग कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप यादव ने उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को ग्यापन सौप कर तागा मे उच्च शिक्षा के लिए महाविद्यालय शुरू करने की मांग की है जिससे तागा तिलई मुरली पौना अमरताल मुडपाड हरदी गढोला घनवा की अध्ययन रत छात्र छात्राएँ गांव के नजदीक ही उच्च शिक्षा की पढाई पूरी कर सके अपने क्षेत्र मे शिक्षा के लिए मे जागरूकता को देखकर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने इँका नेता संदीप यादव की तारीफ करते हुए उनके मांग को जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया है ग्यात हो की हाल ही मे इंका नेता संदीप यादव के प्रयास से तागा ग्राम मे धान खरीदी केन्द्र का शुभारम्भ किया गया है अब धान खरीदी केन्द्र के बाद गांव मे शासकीय महाविद्यालय शुरू करवाने इन्होने अपना प्रयास शुरू कर दिया है जिससे गांव के युवा वर्ग मे खुशी व्याप्त है

Related Articles

Back to top button