Uncategorized

निशुल्क सामूहिक विवाह वा यज्ञ के पूर्णाहुति के साथ हुआ सप्त दिवसीय भैरव जयंती महोत्सव संपन्न

 रतनपुर  -श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर रतनपुर मे, सप्त दिवसीय भैरव जयंती महोत्सव का संपादन बुधवार को भैरव नाथ निशुल्क सामूहिक विवाह कराया गया जिसमें है प्रदेश के विभिन्न जिले से वर वधु पहुंचे थे जिन्होंने सात फेरे ले कर दांपत्य जीवन प्रवेश किया और गुरुजनों तथा माता पिता का आशीर्वाद लिया वहीँ भैरव बाबा मंदिर के मुख्य पुजारी व प्रबंधक पंडित जागेश्वर अवस्थी वा महामाया मंदिर ट्रस्ट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतीश शर्मा ने दिया आशीर्वाद
वही भैरव बाबा मंदिर में सप्त दिवसीय तक वेद मंत्र की ध्वनि पूरे नगर में गूँजी जहां बनारस से आये वैदिक विद्वानों ने प्रातः काल से मंत्रों का पाठ करते थे और भक्तों की मंगल कामना वाह कल्याण की कामना यज्ञ भगवान के सम्मुख किया करते थे

आचार्य पंडित गिरधारी लाल पांडेय के दिशा निर्देश में वैदिक विद्वानों ने कराया तर्पण मार्जन पूर्णाहुति वसुधारा हुआ जहां मुख्य रूप से उपस्थित रहे मंदिर प्रबंधन के सदस्य पंडित दीलिप दुबे , महेश्वर पांडेय ,पं राजेंद्र दुबे पं कान्हा तिवारी पं दीपक अवस्थी ,रवि तंबोली, पं अविनाश मिश्रा ,नितेश दुबे, राजेंद्र तिवारी ,वहीँ सात दिनों तक बाहर से श्रद्धालुओं पहुचते थे उनके लिए भोजन आवास की व्यवस्था मंदिर प्रबंधक ने किया था

Related Articles

Back to top button