देश दुनिया
3 दिनों तक बन्द रहेगा काशी विश्वनाथ का धाम,ये है वजहKashi Vishwanath’s Dham will remain closed for 3 days, this is the reason
वाराणसी (Varanasi) का काशी विश्वनाथ मंदिर सोमवार से 3 दिनों तक आम भक्तों के लिए बंद रहेगा. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Temple) के साफ सफाई के साथ ही मंदिर से सालों से लगे एनामेल पेंट को हटाने के लिए मंदिर प्रशासन ने ये फैसला लिया है. इस फैसले के तहत 29 और 30 नवम्बर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक भक्तों के लिए बन्द रहेगा.जबकि एक दिसम्बर को 24 घण्टे के लिए मन्दिर बन्द होगा.मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि विश्वनाथ धाम का निर्माण काम अंतिम चरण में है.ऐसे में तीन दिनों में भक्तो का प्रवेश बंद कर तेज रफ्तार से काम को मूर्त रूप दिया जाएगा.बताते चले कि 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) काशी आ रहे हैं.अपने इस दौरे के दौरान पीएम काशी विश्वनाथ धाम की सौगात देंगे.