शासकीय गल्र्स कॉलेज में बीकॉम का रहा उत्कृष्ट परीक्षाफल
बीकॉम प्रथम में 92 प्रतिशत, द्वितीय वर्ष में 91 प्रतिशत एवं फायनल में 98प्रतिशत छात्राएं हुई उत्तीर्ण
दुर्ग। शासकीय डॉ. वा. वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालर्य की छात्राएँ खेल स्पर्धाओं में तो अपना परचम लहराती है इसके साथ ही ये पढाई में भी अव्वल है। इस बार की विश्वविद्यालय परीक्षाओं में भी बीकॉम की छात्राओं ने कीर्तिमान बनाया है। जिसमें बी0कॉम0 प्रथम वर्ष का परिणाम 92 प्रतिशत रहा। इस बार परीक्षा में महाविद्यालय की 328 छात्राएँ शामिल हुई जिसमें 302 उत्तीर्ण हुई, 15 छात्राओं को पूरक की पात्रता मिली है। जबकि स्नातक प्रथम वर्ष का विश्वविद्यालय का परिणाम 47 प्रतिशत रहा है।
इसी तरह बी0 कॉम0 भाग-2 में 91 प्रतिशत छात्राएँ उत्तीर्ण रही। 300 नियमित छात्राओं में 274 उत्तीर्ण हुई। बी0कॉम0 भाग-3 में परिणाम 98 प्रतिशत रहा जिसमें शामिल 302 छात्राओं में 53 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। इस परीक्षा में कु. स्वाती जैन को 80 फीसदी अंक प्राप्त हुए तो कु. सरिता वासवानी ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी, वाणिज्य संकाय अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. के.एल.राठी, डॉ. विजय वासनिक, डॉ. शशि कश्यप, कु. नेहा यादव, कु. किरण वर्मा ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर और बेहतर परीक्षा परिणाम पर बधाई दी है।
यह भी देखें