चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने ग्राम – तारागाँव में स्वीकृत नवीन धान खरीदी केंद्र का किया भूमिपूजन।Chitrakote MLA Rajman Benzam performed Bhoomipujan of the approved new paddy procurement center in village-Taragaon.
चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने ग्राम – तारागाँव में स्वीकृत नवीन धान खरीदी केंद्र का किया भूमिपूजन।
जगदलपुर – चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड लोहंडीगुडा के ग्राम तारागाँव नवीन स्वीकृत धान खरीदी केंद्र का भूमिपूजन किया। ग्राम पंचायत तारागाँव के साथ-साथ एरंडवाल, बाघनपाल, करकापाल, छिंदबहार और तुरेमोरका के किसानों को अपने धान बेचने हेतु 10-15 किमी0 की दूरी तय करके अलनार धान खरीदी केंद्र जाना पड़ता था | विधायक चित्रकोट के प्रयास से इन ग्राम पंचायतों के किसानों के लिए खाद्य विभाग द्वारा नवीन धान खरीदी केंद्र की स्वीकृति प्रदान की गयी है जिसके लिए समस्त किसानो ने विधायक का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया | नवीन धान खरीदी केंद्र तारागांव में खुलने से आस पास के 4 ग्राम पंचायतों के लगभग 312 किसानों को धान बेचने कम दूरी तय करनी पड़ेगी साथ ही किसानों को अन्य सुविधा प्राप्त भी होगी।
विधायक का उद्बोधन-
नवीन धान खरीदी केंद्र के भूमिपूजन हेतु आयोजित सभा में विधायक ने कहा कि *प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी की सरकार जो कि किसानों एवं ग्रामीणों के हित में नित नए योजनाएं ला रही है, जैसे
चिराग योजना –
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार किसानों के लिए नित नवीन योजनाएं ला रही है उनमें से एक चिराग योजना का शुभारंभ बस्तर से किया गया है , चिराग योजनांतर्गत किसानों द्वारा उगाए अन्य फसलों (कोदो,कुटकी,साग, सब्जियों,आदि) का समर्थन मूल्य भी दिया जाएगा।
गोधन न्याय योजना
इस योजनांतर्गत ग्रामीणों को लाभ प्राप्त हो रहा है , जिसमे ग्रामीण महिलाओं को गोबर बेच कर आय प्राप्त हो रहा साथ ही गोठान में गोबर बेचने से उस गोबर से कंपोस्ट खाद का निर्माण कर पुनः किसानों को खेती के लिए दिया जा रहा जिससे फसल का उत्पादन अच्छी हो सके |
जल जीवन मिशन योजना
हमारी सरकार का लक्ष्य है प्रत्येक गाँवों के प्रत्येक घर में स्वच्छ जल पहुँचाना।
अपने विधानसभा क्षेत्र – चित्रकोट के बारे में बताते हुए कहा कि भौगोलिक स्थिति के चलते ऐसे बहुत से गांव है जहाँ पीने के पानी का कोई खास ज़रिया नही है ऐसे गांवो के ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है । विधायक महोदय ने साफ-साफ़ कहा कि 2022 तक वे अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव में जल जीवन मिशन योजनांतर्गत पेयजल पहुँचाने का कार्य पूर्ण करेंगे।
अन्य योजनाओं की जानकारी –
माननीय विधायक महोदय ने अपने उद्बोधन में प्रदेश की कांग्रेस सरकार जो कि यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में चल रही है कि विभिन्न योजनाओं जैसे –
राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के बारे में किसानों व ग्रामीणों को बताया कि हमारी सरकार किसानों की कर्ज माफ करने के साथ ही उनको बेहतर समर्थन मूल्य प्रदान कर रही है तथा आने वाले समय मे धान का समर्थन मूल्य भी बढ़ाने की योजना सरकार बना रही है ।
आज के इस कार्यक्रम में चित्रकोट विधायक माननीय राजमन बेंजाम जी के साथ श्रीमती मालती बैज (जिला पंचायत सदस्य), लक्ष्मण पटेल (अध्यक्ष-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लोहंडीगुडा), मदन पेगड़, बालसिंह कश्यप (सरपंच – तारागाँव), पदम् सिंह मौर्य (सरपंच – छिंदबहार), श्रीमती मिन्केश्वरी बघेल (सरपंच – बाघनपाल ), श्री बालसिंह कश्यप (सरपंच – तारागांव), श्री अंनत प्रसाद पांडे, करणसिंह सेठिया उपाध्यक्ष लेम्प्स अलनार, राजू राम ,बीस नाथ , बालो बघेल पूर्व जिला सदस्य, पाठकर सर कृषि विस्तार अधिकारी लोहंडीगुडा, सिमांचल ठाकुर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ,बलराम मांझी,रम्भा कश्यप , अन्नू दादा , भूरसु बघेल,उमेश कश्यप, भारती बघेल, धनीराम. मधुसुदन कश्यप, हरी ठाकुर, चमरू, फरसू,राजेश, लुदरूराम कश्यप, कालीराम बघेल, गनपत ठाकुर, धनेश्वर ठाकुर, कुलेश्वर मौर्य, फाल्गुनी मौर्य, महेश कश्यप, शंकर नाग, मनु सिंह नाग , लच्छन बघेल, सुकनाथ बघेल, जुनू ठाकुर, दया पेगड़ अन्य कार्यकर्त्तागण, एस0 डी0 एम0,तहसीलदार, व अधिकारी कर्मचारीगणों के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे l