Uncategorized

*बेरला में शराब भट्ठी से श्मशान घाट में तब्दील हुआ सट्टा का अवैध कारोबार, घाट में मुर्दे तो नही सटोरियों की जरूर लग रही महफ़िल, सर्वसुविधाओं से युक्त श्मशान घाट बना नया खुफिया अड्डा, लाखों के दांव से मरघट भी हुआ गुलजार, घटनाक्रम से बेरलवासी सख्ते में*

*बेमेतरा/बेरला:-* ज़िला के बेरला थाना क्षेत्र के केंद्र स्थित नगर पंचायत इलाके के शराब भट्ठी के समीप संचालित सट्टा का गैरकानूनी कारोबार अब शिफ्ट होकर नगर के स्थानीय मुक्तिधाम में हो चला है, जिसमे शाम होते ही श्मशान घाट पर मुर्दे तो नही लेकिन सटोरियो की सजी महफ़िल एवं चहल-पहल से मरघट इलाका गुलजार हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह गतिविधि विगत तीन-चार दिनों पूर्व समाचार के प्रकाशन के बाद हुई है, जिसमे स्थानीय हरिभूमि के बेमेतरा-बालोद संस्करण में विगत 13 नवम्बर 2021 एवं 17 नम्बवर 2021 को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद सटोरिये अलर्ट होकर शराब भट्ठी से स्थानन्तरित होकर सर्वसुविधायुक्त मुक्तिधाम में सट्टा के कारोबार का डंका बजाते विगत बुधवार तक देखे गए।जिसमे स्थानीय लोगो की बातों पर गौर करे तो सटोरियो के श्मशान घाट में बैठाए छोटे खाईवाल व सट्टा खिलाड़ियों के बीच पैसों को लेकर सामान्य बहसबाजी व फाइट की बात सामने आई। वही अगले दिन गुरुवार को इस गतिविधि का खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के कारण दिनभर पुलिस एवं क्राइम विभाग का दौरा रहा। जिसमे पुलिस के बड़े अधिकारियों के दिशानिर्देश पर पुलिसकर्मी व अन्य अफसर सटोरियो को ढूंढते नज़र आये।वही इन सब घटनाक्रमों एवं गतिविधियों को देखकर बेरला नगर-क्षेत्र के रहवासी स्तब्ध एवं हैरत में है।सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि समाचारों में प्रकाशन के बावजूद सट्टे के कारोबार में कोई कमी नही आई है। क्षेत्र के सटोरिये अब सार्वजनिक इलाको पर डेरा डालने के बाद खुफिया अड्डों पर अपना कारोबार को चला रहे है, जिसमे अभी भी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ औपचारिक खानापूर्ति की जा रही है, जो भविष्य में क्षेत्रवासियों एवं नगरवासियों के लिए काफी दुष्प्रभावी साबित होगा।पुलिस प्रशासन को ओस सम्बन्धके गम्भीरता से संज्ञान में लेकर कार्यवाही की सख्त जरूरत है,अन्यथा आमजनमानस में शासन-प्रशासन के प्रति नकारात्मकता एवं नाराजगी बढ़ेगी।

Related Articles

Back to top button