*बेरला अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तेजराम पटेल द्वारा कार्यालय में आमजन के शिकायतों का त्वरित निराकरण हेतु जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन*

*(शिकायत निराकरण के साथ-साथ आमजन को सायबर ठगी, यातायात नियमो व अन्य अपराधों से बचने हेतु दिया सुझाव)*
*बेमेतरा:-* पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा के दिशा निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज (IGP)- ओ.पी.पाल (भा.पु.से.) व पुलिस अधीक्षक बेमेतरा-अरविंद कुजूर एवं अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा- पंकज पटेल के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के द्वारा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बेरला में आमजन के समस्याओं के निराकरण हेतु जनदर्शन का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे कल 17 सितम्बर को पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय बेरला में पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल को 01 शिकायत आवेदन प्राप्त हुआ। जिनके समस्या को स्वयं सुना एवं शिकायत का निराकरण मौके पर ही किया जाना संभव था, उनका समाधान तत्काल किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में बेरला थाना प्रभारी पुष्पेंद्र भट्ट, एसआई-डीएम सोना, पोषण साहू, विष्णु सपरे के साथ बेरला अनुविभागीय पुलिस एवं सम्बद्धित थाना- चौकी के समस्त स्टॉफ मौजूद रहे।