*स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित* *(ऑनलाईन वाद-विवाद प्रतियोगिता में नीलिमा प्रथम)*
बेमेतरा:- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने हेतु प्रेरित करने एवं उन्हे मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के उद्देश्य से महाविद्यालय एवं जिला स्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय कन्या महाविद्यलय बेमेतरा की छात्रा नीलिमा वर्मा, (बीएससी अंतिम) ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भोसकर विलास संदीपान के निर्देशन में चिहिन्त महाविद्यालय द्वारा आनलाईन आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में शासकीय पं.जवाहरलाल नेहरू कला एवं विज्ञान पीजी महाविद्यालय बेमेतरा के छात्र मनीष वर्मा (बीकॉम प्रथम) ने द्वितीय तथा शासकीय महाविद्यालय थानखम्हरिया के छात्र आयुष शर्मा (बीकॉम प्रथम) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विजेताओं को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ.ग. रायपुर कार्यालय द्वारा नगद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय – “ इस सदन की राय में निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की स्वतंत्र, सक्रिय एवं समान भागीदारी लैंगिक समानता को स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी ” रखा गया था। जिसमें महाविद्यालय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिला स्तर पर चयनित 03 विजेताओं ने 17 नवम्बर को संभाग स्तर पर आयोजित आनलाईन वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया।