दिव्यांगजनों के एक दिवसीय शिविर में पहुंचे विधायक देवेन्द्र यादव
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
शिविर में 340 लोगों ने कराया अपना पंजीयन
भिलाईनगर/ कार्यालय कलेक्टर समाज कल्याण दुर्ग से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार सोमवार 29 जुलाई को प्रात: 10 बजे से 05 बजे तक दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण वितरण किये जाने हेतु चयन शिविर का आयोजन स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको में आयोजित किया गया। जिसमें महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव एवं उनकी धर्मपत्नी उपस्थित हुए।
श्री यादव ने दिव्यांग जनों से हाथ मिला कर अपना परिचय देते हुए उनका हालचाल पूछा,विद्यार्थी बच्चों के साथ सेल्फी ली, परीक्षण कक्ष में पहुंचकर डॉक्टरों से मुलाकात की, अपनी अर्धांगिनी के साथ मिलकर पूरे शिविर का भ्रमण किया इस बीच उपस्थित लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछते रहे, कुछ दिव्यांग जनों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया जिसके त्वरित निराकरण हेतु समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया साथ ही स्वामी स्वरूपानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर हंशा शुक्ला को निगम की ओर से प्रदत कंपोस्ट पीट प्रदान किया।
आयुक्त एसके सुंदरानी भी शिविर स्थल पहुंचे जहां पर उन्होंने शिविर के संबंध में बारीकी से जानकारी ली दिव्यांग जनों की दस्तावेज संबंधी समस्याओं, पंजीकरण की संख्या, चिकित्सकों की टीम से मुलाकात, खाने एवं पेयजल की व्यवस्था तथा पेंशन के निराकरण के संबंध में जानकारी ली। भिलाई क्षेत्र के सभी दिव्यांगजन जिन्हे उपकरण की आवश्यकता है उन्हे चिकित्सकों द्वारा परीक्षण करके प्रमाण-पत्र प्रदान दिए जाने का कार्य किया गया।
विभिन्न प्रकार के दिव्यांगता के आधार पर सहायक उपकरण प्रदाय किया जाना है जैसे दिव्यांगता का प्रकार- अस्थि बाधित 40 प्रतिशत से अधिक को ट्राईसायकल, व्हील चेयर, रोलेटर, कैलीपर्स इत्यादि, 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता होने पर मोटराईज्ड ट्रायसाकल चयन उपरांत प्रदान किया जायेगा। मुकबधिर 40 प्रतिशत से अधिक होने पर श्रवण यंत्र कार्डलेस, दृष्टि बाधित होने पर स्मार्ट फोन, ब्लाईण्ड स्टीक, ब्रेल कीट, मानसिक दिव्यांगता पर 40 प्रतिशत से अधिक होने पर सी.पी. चेयर, एमआर कीट, कृत्रिम अंग 40 प्रतिशत से अधिक होने पर नकली हाथ-पैर दिव्यांग के आधार पर।
जिन दिव्यांगजनों के पास डाक्टर द्वारा प्रमाणित प्रमाण-पत्र नहीं था उनके सुविधा के लिए शिविर स्थल पर शासकीय चिकित्सक द्वारा परीक्षण किया गया।
मानसिक दिव्यांग 41, अस्थिबाधित 168, मुकबधिर 76, दृष्टिबाधित 54, एवं कुष्टरोग 01 कुल 340 पात्र दिव्यांगजनों का पंजीयन किया गया। शिविर में उपायुक्त टी0पी0 लहरे, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री कमलेश कुमार पटेल, जंत राम ठाकुर, विनय कुमार तिवारी, आकश मिश्रा, विजय भास्कर, सोहन बंजारे, प्रभारी कार्यपालन अभियंता सुनील दुबे, प्रभारी अधिकारी अजय शुक्ला उपस्थित रहें।
यह भी देखें