छत्तीसगढ़

धान खरीदी केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री साहू

धान खरीदी केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें-कलेक्टर श्री साहू
किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 दिसम्बर से
नारायणपुर, 16 नवंबर 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित की गयी थी। बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने जिले में अब तक नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किये गये वैक्सीनेशन की जानकारी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी नारायणपुर एवं ओरछा और नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि गांवों एवं बार्डों में वैक्सीनेशन का काम कम हुआ है, उनके षत-प्रतिशत वैक्सीनेशन हेतु कार्ययोजना तैयार कर क्रमबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन का काम करें। कलेक्टर ने कहा कि खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की सभी तैयारी समय पूर्व सुनिश्चित करें, आगामी 1 दिसम्बर से धान खरीदी प्रारंभ होगी। जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों में पूरी तैयारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य में धान बेचने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को समन्वय के साथ धान खरीदी के निर्देश दिए।  बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करें तथा नोडल धान खरीदी केंद्रों का लगातार निरीक्षण करें। केंद्र में किसानों के लिए आवश्यक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारी करने कहा। धान खरीदी केंद्रों में पहंुच मार्ग, समतलीकरण कार्य, चबूतरा निर्माण, धान खरीदी के पहले केंद्रों में साफ-सफाई, फेसिंग की व्यवस्था, आद्रता मापी यंत्र, उपार्जन केंद्रों में इलेक्ट्रानिक मशीन की उपलब्धता, ड्रनेज की व्यवस्था, धान खरीदी केंद्र में प्रभारियों की नियुक्ति आदि की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में वनमंडलाधिकारी श्री षशिदानंदन के, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पोशण चंद्राकर, एसडीएम श्री जितेन्द्र कुर्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, उपसंचालक कृशि श्री बीएस बघेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीआर पुजारी के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री साहू ने जिले में संचालित आधार पंजीयन केन्द्रों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि ओरछा विकासखंड मुख्यालय में अतिरिक्त आधार पंजीयन केन्द्र प्रारंभ किया जाये। इसके साथ ही जिले के दूरस्थ ग्रामों आकाबेड़ा में भी आधार पंजीयन केन्द्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने ईडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के प्रमुख हाट-बाजारों में लगने वाले मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के साथ आधार पंजीयन केन्द्र भी संचालित किया जाये। इसके लिए संबंधित विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर काम करें। बैठक में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि भुगतान, लोक सेवा गारंटी के तहत सेवा प्रदाय, फसल बीमा, गौठानो में गोबर खरीदी, छनायी, वर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक शौचालय, मसाहती सर्वे, गिरदावरी, आधार केंद्र, मोबाइल कनेक्टिविटी, राशन कार्ड में आधार साइडिंग की भी समीक्षा की गई।

Related Articles

Back to top button