*दोस्त की शादीशुदा प्रेमिका से अवैध सम्बन्ध बनाने के चक्कर मे दोस्त ने ली अपने दोस्त की जान, घटनास्थल से आरोपी गिरफ्तार, मामला देवकर चौकी का*
*(देवउठनी पर्व पर देवकर नगर में सनसनीखेज घटना, प्रेमप्रसंग में दखलंदाजी से परेशान आरोपी ने धारदार हथियार से दोस्त को उतारा मौत के घाट)*
*देवकर/बेमेतरा:-* नगर पंचायत देवकर में विगत सोमवार देवउठनी पर्व पर हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आ रहा है। जिसमे नशे में मस्तमग्न दो दोस्तों में अवैध सम्बन्ध के चक्कर वाद-विवाद के चलते एक एक दोस्त ने दूसरी दोस्त की निर्मम तरीके से हत्या कर जान ले ली। यह घटना नगर के वार्ड क्रमांक-08 में घटित हुई है, जहाँ पर से क्षत-विक्षत में पड़े शव का पँचनामा के साथ पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया। वही आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर मामले को देवकर चौकी द्वारा विवेचना में लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक साजा थाना सम्बद्ध देवकर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम डेहरी के दो नवयुवक दोस्त 21 वर्षिय आरोपी भानु बंजारे पिता बाबूराम बंजारे और 24 वर्षिय मृतक राज कपूर चन्देल पिता सेउकराम चन्देल ने जेठवनी पर्व पर शराब के नशे में देवकर नगर के वार्ड आठ स्थित 30 वर्षीय तीजन बाई के घर पहुंचे। जहाँ पर बलपूर्वक घर पहुंचकर दोनों ने फिर शराब पी फिर दोनों के बीच वाद-विवाद की लड़ाई धारदार हथियार के साथ खूनी संघर्ष तक जा पहुंची। जिसमे अंततः आरोपी भानु बंजारे ने अपने दोस्त राजकपूर की धारदार हथियार के सहारे निर्मम तरीके से हत्या कर वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद आसपास के रहवासियों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया ततपश्चात देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। वही मामले में जांच की जा रही है।
*महिला से अवैध सम्बंध बनाने की कोशिश करने पर आरोपी ने उतारा मौत का घाट*
फिलहाल मामले में देवकर चौकी से मिली रिपोर्ट के अनुसार घटना पूरी तरह नशा, अवैध सम्बन्ध और तैश में हुई है। जिसमे मृतक द्वारा अपने दोस्त को उड़की प्रेमिका के साथ सम्बन्ध बनाने की जिद करता अन्यथा महिला का आरोपी के साथ सम्बन्ध होने की जानकारी होने की खबर सार्वजनिक होने की धमकी देता। वही सोमवार की शाम महिला के घर दोनों दोस्त बैठकर शराब पीने लगे फिर मृतक ने पुनः आरोपी की प्रेमिका से सम्बंध की बात दोहराई। जिसके बाद दोनों ले बीच संघर्ष जान लेने-देने तक पहुंच गया।
*सालभर पूर्व से चल रहा था महिला से आरोपी का प्रेमप्रसंग*
दरअसल आरोपी भानु बंजारे औऱ घटना से सम्बंधित महिला तीजन बाई से करीब सालभर से प्रेमप्रसंग व अवैध सम्बन्ध की बात सामने आ रही है। जिसे महिला ने होली के दरमियान से शुरू होने के बाद बन्द बताई है। वही महिला के मुताबिक अचानक त्यौहार के मौके पर सब्जी काटने के दौरान दोनों कमरे में आ धमके जिसके बाद महिला व उनका पति बाहर निकलकर रहवासियों को सूचित किया। जिसके बाद यह भीषण वारदात हुई।
*धारदार हथियारों से दोनों में हुई मारामारी*
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में आरोपी भानु औऱ मृतक राजकपूर चूर इतने चूर थे कि वे बात ही बात में महिला के घर मे रखे धारदार कैंची और हसिया से लड़ने लगे। जिसमे आरोपी भानु खुद घायल होकर ने मृतक राजकपूर को मौत के घाट उतार दिया।
*नगर में घटना से सनसनी तो गाँव मे पसरा सन्नाटा, परिजनों का बुरा हाल*
चूंकि घटना के बाद खबर नगर देवकर में आग की तरह चारो तरफ फैल गयी। वही घटनास्थल तीजनबाई के घर पर सोमवार की शाम पँचनामा प्रक्रिया रात हो जाने के चलते शव का पोस्टमार्टम नही हो पाया।जिससे मृतक का शव अगली सुबह तक क्षत-विक्षत अवस्था मे पड़ा रहा। वही दोनों दोस्तो के गांव डेहरी में सन्नाटा एवं मातम पसर गया। क्योंकि दोनों नवयुवक दोस्त काफी दिनों से साथ रहते थे, अचानक उनके बीच हुए इस घटना से ग्रामवासी भी स्तब्ध है। वही इस घटना में मृतक राजकपूर अपने घर का इकलौता होने के कारण परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।वही शव के पोस्टमार्टम के बाद अन्तिम संस्कार किया गया है।जबकि घर मे यह घटना घटने से महिला के साथ उसका पति एवं एक बच्चे भी काफी दहशत में है।*लगातार हरसाल हो रही है देवकर चौकी क्षेत्र में मर्डर की घटना*
जबकि बात देवकर चौकी क्षेत्र में विगत कुछ वर्षों के हत्या के आंकड़े देखे तो लगातार ऐसी वारदात नगर सहित आसपास के इलाको में हो रही है जिससे पुलिस प्रशासन पर सवाल उठ रहा है।ज्ञात हो एक साल पूर्व ऐसे ही स्टेट हाइवे पर एक ढाबे में कार्यरत सन्दिग्ध व्यक्ति के द्वारा एक कारोबारी के घर सूनेपन का फायदा उठाकर चोरी करते पकड़े जाने पर कारोबारी की बहू की बड़ी दर्दनाक ढंग से जान ली गई थी।जिसमे आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई थी। वही निकटवर्ती थानाक्षेत्र में भी लगातार वारदातों से अब इलाका अपराधिक मामलों पर सुर्खियों में आ रहा है।