बस्तर संभाग शौण्डिक समाज ने धूमधाम से निकाली कावड़ यात्रा
जगदलपुर । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन के पावन महीने में सौंडिक समाज के द्वारा कावड़ यात्रा निकली गयी । यह यात्रा सुबह 11:00 बजे महादेव घाट से जल लेकर प्रारंभ हुई, इस कांवड़ यात्रा में सभी समाज के लोगों की भागीदारी थी। आज भारी वर्षा और शहर में अनेकों जगह जलजमाव के साथ साथ बहुत से मार्ग के ऊपर से पानी जा रहे थे और वाहनों का आवागमन बंद था उसके बावजूद लगभग 500 कांवड़ियों ने महादेव घाट से जल लेकर भक्ति में झूमते हुए वर्षा में भीगते हुए शहर के मुख्य मार्गो से होकर धरमपुरा एलआईसी ऑफिस रोड से होते हुए गणपति सिद्धेश्वर शिवालय तक की यात्रा पूरी कर भगवान भोले को जल चढ़ाकर बस्तर की सुख-समृद्धि खुशहाली और अच्छी वर्षा के लिए आशीर्वाद मांगा !
इस कावड़ यात्रा में बस्तर संभाग शौण्डिक समाज के सदस्य पूरे संभाग और करीबी उड़ीसा प्रांत से आए हुए थे। इसके साथ-साथ शहर के अन्य समाजों के लोगों ने भी इस कांवड़ यात्रा सहभागी बने, इस कांवड़ यात्रा के दौरान महादेव घाट में संजीव शर्मा सर्व ब्राह्मण समाज के द्वारा स्वागत किया गया तत्पश्चात हनुमान मंदिर के पास किसान मित्र मंडल श्री सुरेश यादव नवरत्न जलोटा धर्म कश्यप जी के नेतृत्व में फलों का वितरण किया गया और कांवरियों का स्वागत किया गया। अनुपमा टॉकीज के सामने मैथिली समाज के द्वारा कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर हर हर महादेव का जयघोष किया गया सभी कावड़िए नाचते गाते गणपति सिद्धेश्वर शिवालय पहुंच जल अर्पण करने के बाद समाज के द्वारा फल की और भंडारे की चाय की व्यवस्था की गई थी।
पूरे आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से समाज और अन्य समाजों के द्वारा जो सहयोग मिला ट्रैफिक पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा इन सब के सहयोग के लिए बस्तर संभाग शौण्डिक समाज धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ने आभार व्यक्त करता है !