खड़ी ऑटो में असामाजिक तत्वों ने लगाई आग

कोंडागांव । बीती रात को कांग्रेस भवन के ठीक सामने बैंक आफ इंडिया रोड पर रहने वाले छोटेलाल ठाकुर की ऑटो में अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी ।
पूरा मामला यह है की छोटेलाल जो कि एक ऑटो चलते हैं पूरा दिन ऑटो चलाने के बाद रात में अपने घर पहुँचे ओर रोज की तरह अपने ही घर के ठीक सामने ऑटो को खड़े करके घर के अंदर चले गये । तभी लगभग 10 बजे कर आसपास बाहर खड़ी ऑटो को अज्ञात व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी जैसा कि जानकारी में बताया गया है। ऑटो को जलता देख बाहर एक अन्य व्यक्ति द्वरा ऑटो मालिक को इसकी जानकारी दी गयी उसके बाद ऑटो के मालिक और आसपास के लोगो की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया गया लेकिन तब तक ऑटो आधे से अधिक जल चुका था । पूरा मामला पुलिस के संज्ञान में डाल दिया गया । पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं और आग लगाने वाले अज्ञात की खोजबीन आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगाल कर की जा रही है । इस तरह से असामाजिक तत्वों द्वारा पहले भी कई बार आगजनी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है और अब तक किसी भी मामले में पुलिस को सफलता नही मिल पाई है और तो ओर पुलिस की रात्रि गस्त पर भी सवाल खड़े करती है।