119 दिन बाद योगनिद्रा जागे श्रीहरि विष्णु, संभालेंगे सृष्टि के कामSri Hari Vishnu wakes up after 119 days, will handle the work of creation
इंदौर
श्रीहरि विष्णु देवप्रबोधिनी एकादशी पर योगनिद्रा से जाग सृष्टि के काम संभालेंगे। इस बार मत-मतांतर के चलते स्वयंसिद्ध मुहूर्त में से एक देवप्रबोधिनी एकादशी 14 और 15 नवंबर को होगी। इसके साथ शादी-विवाह, गृह प्रवेश, मुंडन सहित मांगलिक कार्यों का श्रीगणेश भी होगा। तुलसी संग शालिग्राम विवाह के आयोजन भी दो दिन होंगे। इंदौर शहर के बाजारों में पौने दो साल बाद एक बार फिर लग्नसरा का उल्लास नजर आ रहा है। व्यापारी, गार्डन, होटल संचालक, कैटरिंग संचालक और हलवाई सभी के चेहरे खिले हुए हैं।
ज्योतिर्विद् आचार्य शिवप्रसाद तिवारी के मुताबिक कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 14 नवंबर को सुबह 5.48 बजे से होगी जो 15 नवंबर को सुबह 6.39 बजे तक रहेगी। 14 को शैव और 15 को वैष्णवमत को मानने वाले एकादशी मानेंगे। इसके साथ 20 जुलाई से शुरू हुए चातुर्मास का समापन भी होगा। इस दिन सुबह जल्दी जागकर स्नान आदि से जागकर निकट के मंदिर जाकर भगवान विष्णु के दर्शन पूजन करना चाहिए। घर के पूजाघर में भी भगवान विष्णु को गंगा जल से अभिषेककर पुष्प व तुलसीदल अर्पित करना चाहिए। इस दिन व्रत भी रखा जाता है। इसके अलावा भगवान विष्णु के शालिग्राम अवतार और माता तुलसी का विवाह किया जाता है।
मतमतांतर के चलते तुलसी विवाह के आयोजन इसबार रविवार और सोमवार को होंगे। एरोड्रम रोड स्थित श्रीविद्याधाम पर तुलसी विवाह रविवार को होगा। मंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि विद्याधाम परिसर में स्थापित शालिकग्राम मंदिर पर तुलसी विवाह का आयोजन होगा। हंसदास मठ बड़ा गणपति के पवन शर्मा ने बताया कि तुलसी विवाह का आयोजन मठ पर 15 नवंबर को सुबह 10 बजे होगा। तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस वर्ष विवाह के ये 13 मुहूर्त
– नवंबर : 15,16,20,21,28,29, 30 सहित सात मुहूर्त।
– दिसंबर: 1,2,6,7,11,13 सहित छह मुहूर्त ।
Manglik Karyakram 2021: छाया वैवाहिक आयोजनों का उल्लास, खरीदारी से गुलजार बाजार
इंदौर के बाजारों में पौने दो साल बाद एक बार फिर लग्नसरा का उल्लास नजर आ रहा है। व्यापारी, गार्डन, होटल संचालक, कैटरिंग संचालक और हलवाई सभी के चेहरे खिले हुए है। बड़ी संख्या में वर्ष के आखरी डेढ़ माह में वैवाहिक आयोजन होने से खरीदारों से बाजार गुलजार है। वर्ष के शेष बचे 45 दिनों में 25 से 30 दिन की बुकिंग होटल, गार्डन और धर्मशालाओं के संचालकों के पास है। जानकारों के मुताबिक 13 हजार से ज्यादा शादियां विवाह मुहू्र्त पर होटल, गार्डन, धर्मशालाओं में होंगी जबकि अन्य स्थानों पर शादियों के आयोजन बड़ी संख्या में होंगे। मध्य प्रदेश होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सूरी के अनुसार वैवाहिक मुहूर्त पर मिली शानदार बुंकिंग से इस व्यवसाय से जुड़े लोग खुश है।