Uncategorized

*आशीष शर्मा कृत फ़िल्म प्रेम युद्ध बहुत जल्द पर्दे पर*

बिलासपुर – फ़िल्म प्रेम युद्ध से इंडस्ट्री में एक नए प्रोड्यूसर की एंट्री छोलीवुड में होने जा रही है उनका नाम है आशीष शर्मा आशीष शर्मा बिलासपुर से है और उनका बिलासपुर में आशीष ट्रेवल्स के नाम से ट्रेवल्स कंपनी है। फिल्मो के प्रति शुरू से ही दिलचस्पी रही इसी बीच सुमित से बातचीत हुई जो कि रिश्ते में है उनकी फ़िल्म की कहानी सुनी और उनका आईडिया उन्हें बहुत पसंद आया और मैंने फैसला किया कि प्रेम युद्ध को मैं ही प्रोड्यूस करूँगा।

आशीष का मानना है अगर आप जनता के लिए अच्छी फिल्में बनाएंगे तो जनता फिल्म को ज़रूर पसन्द करेंगी फिल्मे तभी चलेंगी जब आप अच्छी स्टोरी, अच्छी पटकथा, और अच्छे गानों के साथ फिल्म बनाएंगे।

उन्होंने बताया कि निर्देशक सुमित मिश्रा का निर्देशन कमाल का रहा और फिल्म काफी अच्छी बनी है फिल्म की जो भी लागत गयी है मुझे पता है निर्देशक ने सही जगह उपयोग किया है।

कहा कि उन्होंने हमारी फिल्म प्रेम युद्ध से एक नई नायिका वीणा सेन्द्रे5 छोलीवुड में आएंगी जो कि ट्रांसक्कीन का खिताब जीत चुकी है. ये हमारे लिए गर्व की बात है कि ट्रांस कंम्यूनिटी से एक एक्ट्रेस हमारे छोलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रख रही है क्योंकि वो भी हमारे समाज का एक हिस्सा है और हमे ये सोचना चाहिए कि हममें और उनमें कोई फर्क नहीं है अगर टेलेंट है तो सबको आगे बढ़ने का हक़ है। वीणा बहुत ही टैलेंटेड एक्ट्रेस है।

आशीष ने बताया कि फिल्म में कलाकारों द्वारा काफी मेहनत की गई है। फिल्म के डायरेक्टर सुमित मिश्रा है संगीतकार सुनील सोनी और कोरियोग्राफी निशांत उपाध्याय का है। मेकअपमेन आलेख, फाइटमास्टर एवं स्टंट मधु अन्ना का है। राधे इंटरटेन्मेंट फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत छत्तीसगढ़ी फिल्म प्रेम युद्ध के मुख्य कलाकारजयेश, वीणा सेन्द्रे, अजय पटेल है और अन्य कलाकारों में राजेश पंड्या, तरुण बघेल, पुष्पांजलि शर्मा और एक विशेष किरदार की भूमिका में दिव्या यादव हैं।

Related Articles

Back to top button