Uncategorized

क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया छठ पूजा पर्व,महिलाओं ने रामप्रसाद तालाब में डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य,पति व संतान की मंगल कामना व सुख समृद्धि की कामना,

जांजगीर चाम्पा – क्षेत्र में छठ पूजा पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्री देवलोपर्स एण्ड कंट्रक्शन परिवार की ओर से जांजगीर नैला के रामप्रसाद तालाब में डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर श्रद्धालुओं ने अपने पति व संतान की मंगल कामना के साथ घर की सुख समृद्धि की कामना की, बुधवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर उनकी उपासना की, छठ पूजा पर्व दीपावली से छह दिन बाद शुरू होता है। मान्यता है कि सूर्य पुत्र अंगराज कर्ण प्रतिदिन सुबह जल में खड़े होकर सूर्य की उपासना करते थे और उपासना के बाद उनके पास आकर कोई भी याचक चाहे जो मांग ले, वह खाली हाथ नहीं लौटता था। इसी मान्यता के साथ कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी को भगवान सूर्य की उपासना करने के लिए छठी उत्सव मनाया जाता है। श्रद्धालुओं ने रामप्रसाद तालाब में खड़े होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। श्रद्धालुओं ने फल, फूल,गन्ना, गुड़ व घी से बने ठेकुआ और चावल के आटे व गुड़ से बने भूसवा जैसे व्यंजनों के साथ पूजा-अर्चना की , इस अवसर पर शशि कपूर उपाध्याय,अनिल उपाध्याय,संजय मिश्रा (श्री डेवलपर्स)दीपक सिंह,गोपाल शांडिल्य उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button