मनोरंजन

गीता सिंह गौर नहीं दे सकीं 7 करोड़ के इस सवाल का जवाब, बनीं सीजन की तीसरी करोड़पति Geeta Singh could not pay attention to this question of 7 crores, became the third crorepati of the season

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के सबसे चर्चित शो ‘कौन बनेगा करोड़पति ( Kaun Banega Crorepati)’ टीवी का वो क्विज शो है, जो लोगों के सपनों को उनके ज्ञान के बल पर पूरा करता है. देशभर से लोग अपने सपनों को सजाने के लिए यहां कई राउंड पार कर पहुंचते हैं. हाल ही में सीजन की तीसरी करोड़पति मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर की रहने वालीं गीता सिंह गौर (Geeta Singh Gour) बनीं. 52 साल की उम्र में उन्होंने 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देकर इस धनराशि को अपने नाम किया. 1 करोड़ के सवाल तक उनके 2 लाइफलाइन बची हुईं थी. 7 करोड़ को लेकर उनसे जो सवाल किया गया, उसका जवाब हालांकि वह नहीं दे पाईं और खेल को क्विट कर दिया.

गीता सिंह गौर (Geeta Singh Gour) ने 9 नवंबर को ट्रिपल राउंड का सबसे तेज जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंची थीं और इस खेल को शुरू किया था. अपने दमदार खेल से उन्होंने शो के होस्ट और मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को भी इंप्रेस किया. पूरे गेम को उन्होंने बेहद बेहतरीन ढंग से खेला, जिसकी तारीफ बार-बार बिग बी कर रहे थे. अपने विवेक और शानदार खेल के साथ वह 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गईं और सीजन की तीसरी करोड़पति बन गईं.

क्या था 1 करोड़ के लिए सवाल
अमिताभ बच्चन ने गीता सिंह से 1 करोड़ रुपये के लिए सवाल पूछा, ‘पी के गर्ग और होमी डी मोतीवाला किस खेल स्पर्धा के ऐसे दो एथलीट हैं, जिन्हें राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?’ इस सवाल के लिए चार ऑप्शन गीता को दिए गए.
A- गोल्फ
B- पोलो
C- नौकायन
D- आइस हॉकी. इस सवाल का उन्होंने जवाब दिया ऑप्शन सी यानी नौकायन. इस सवाल देकर वह सीजन की तीसरी करोड़पति बन गईं.

ये था 7 करोड़ का सवाल
अमिताभ बच्चन ने गीता सिंह से 7 करोड़ रुपये के लिए सवाल कर पूछा- ‘इनमें से कौन सा एक नाम अकबर के उन तीनो पोतों के नामों में से नहीं है, जिन्हें जेशुईट पादरियों को सौंपने के बाद इसे बना दिया गया था?’ इस सवाल के साथ गीता के सामने चार ऑप्शन रखे गए.
A- डॉन फेलिपे
B- डॉन हरिके
C- डॉन कार्लोस
D- डॉन फ्रांसिस्को थे. इस मुश्किल सवाल का गीता जवाब नहीं दे सकीं और उन्होंने शो को क्विट कर देना समझदारी लगी. इस सवाल का सही जवाब डॉन फ्रांसिस्को था.

 

बेकार गई 2 लाइफ लाइन
गीता के पास 1 करोड़ के सवाल तक 2 लाइफ मौजूद थीं, लेकिन गीता ने बिना लाइफलाइन के इस सवाल का बिल्कुल ठीक जवाब दिया था. 1 करोड़ के साथ-साथ उन्हें एक चमचमाती कार भी मिली. गीता के पास दो लाइफलाइन थीं, लेकिन 7 करोड़ के सवाल के जवाब के लिए वह इसका इस्तेमाल नहीं कर सकती थीं.

 

 

 

Related Articles

Back to top button