वेटलिफ्टिंग एवं पावर लिफ्टिंग स्कूल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ो ने जीता स्वर्ण एवं रजत पदक
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग। 21वीं राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता 29 अक्टूबर से 1 नवंबर तक पंडित जे.एन. पांण्डेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में आयोजित हुआ। जिसमें वेटलिफ्टिंग अंडर 17 और 19 के अंतर्गत बालक वर्ग के खिलाडिय़ों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वेटलिफ्टिंग अंडर 17 में 89 किग्रा वर्ग में वीरसिंग ने 192 किग्रा वजन उठाकर प्रथम स्थान (स्वर्ण पदक),
ओम वैष्णव 55 किग्रा वर्ग में कुल 117 किग्रा उठाकर द्वितीय स्थान (रजत पदक) एवं कृश ने अपने वर्ग में 100 किग्रा वजन उठाकर दूसरे स्थान (रजत पदक) एवं वेटलिफ्टिंग अंडर-19 में प्रकाश कुमार बिंद ने 55 किग्रा वर्ग में कुल 91 किग्रा वजन उठाकर अपने वर्ग में द्वितीय स्थान (रजत पदक) प्राप्त किया। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में एकमात्र ऋषभ यादव ने 66 किग्रा वर्ग में कुल 335 किग्रा वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
खिलाडिय़ों की जीत पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने खेल के क्षेत्र में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कोच जितेंद्र चौहान, दुर्गेश वैष्णव, प्रकाश राजपूत एवं अन्य ने भी खिलाडिय़ो को हार्दिक बधाई दी।