फ़िल्म इंडस्ट्री द्वारा डांस प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन
कोण्डागांव । छ.ग.फ़िल्म इंडस्ट्री असोसिएशन , जिला इकाई कोंडागांव अध्यक्ष करण लावत्रे, उपाध्यक्ष लकेश सेठिया, संगठन सचिव दुष्यंत नाग व टीम के द्वारा क्षेत्र के नृत्य प्रतिभा को राज्य स्तर पर पहचान दिलाने के लिए डांस प्रतियोगिता का आयोजन 27 जुलाई को सामुदायिक भवन फरसगांव में किया गया था, जिसमें क्षेत्र से एक से बढ़कर एक प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दर्शकों ने भी इस कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया, इस प्रतियोगिता में 05 सदस्यों के निर्णायक मंडल द्वारा 03 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जिनमें, प्रथम स्थान पर बस्तर संभाग के हृदय स्थल जगदलपुर की कु भूमिका साह, द्वितीय स्थान पर कु. लावण्या दास मानिकपुरी, और तृतीय स्थान पर कोंडागांव जिले के फरसगांव की कु रितिका यादव रही, तीनो प्रतिभागियों को फ़िल्म इंडस्ट्री के ओर से क्रमशः 5100 रु, 3100 रु व 2100 रु देकर पुरस्कृत किया, ये तीनो प्रतिभगी 31 जुलाई को राज्य स्तर के बड़े मच पर मेगा फाइनल रायपुर मैग्नेटो मॉल में अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही फ़िल्म इंडस्ट्री के पदाधिकारियों द्वारा राज्य स्तर से तुंरत चर्चा कर एक और कलाकार जिसने अच्छी प्रस्तुति दी थी के मेगा फाइनल पर प्रस्तुति के लिए निवेदन किया जिससे धीरज कुमार कोंडागांव जिले के निवासी को भी प्रस्तुति दिये जाने की सहमति मिल गयी। पदाधिकारियो पर जहां प्रथम पुरस्कार 31,000रु, द्वितीय 21000रु व तृतीय 11000 रु रखा गया है। इस प्रकार के कार्यक्रम से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है व फ़िल्म इंडस्ट्री के सभी पदाधिकारियों को इस सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं भी दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में निर्णायक मंडल में, गौतम पाटिल जी, श्रीमती प्रभा सज्जल , श्रीमती डॉ, प्रवीन अख्तर, अशोक चैहान, दुष्यंत नाग रहे, एवं प्रायोजक में रवि घोष , श्रीमती राज मरकाम, आकाश मेहता, विजय लांगडे, प्रवीर बदेशा, मो. फिरोज, धनंजय नेताम, अजय झा, शिशिर कांत रहे।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सिद्दार्थ महाजन, संतोष मरकाम, लक्ष्मण मरकाम, सांता लावत्रे, दामोदर नायक, रामकुमार भारद्वाज, प्रकाश नाग एवम फ़िल्म इंडस्ट्री के अन्य जिला पदाधिकारियो का सहयोग रहा। उद्घोषक लोकेश गायकवाड़ रहे व नगर प्रशासन व पुलिस प्रशासन का भी विशेष सहयोग था। इस सफल कार्यक्रम के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री के जिला अध्यक्ष करण लावत्रे व जिला पदाधिकारियो द्वारा सबका आभार व्यक्त किया गया।