छत्तीसगढ़
कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
नारायणपुर, 9 नवम्बर 2021-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की और जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जन शिकायतों, जन समस्याओं एवं मांगो से संबंधित प्रकणों की विभागवार समीक्षा की। उन्होने लंबित प्रकणों को समय सीमा में निराकृत करने संबधित विभागों के जिला अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री साहू ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी को ध्यान मेे रखते हुए पर्याप्त मात्रा में बारदानांे की व्यवस्था के साथ ही धान खरीद केंद्रों एवं समितियों में सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। बैठक में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि भुगतान, लोक सेवा गारंटी के तहत सेवा प्रदाय, फसल बीमा, गौठानो में गोबर खरीदी, छनायी, वर्मी कम्पोस्ट, सामुदायिक शौचालय, मसाहती सर्वे, गिरदावरी, आधार केंद्र, मोबाइल कनेक्टिविटी, राशन कार्ड में आधार साइडिंग की भी समीक्षा की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री वैभव क्षेत्रज्ञ, उप पुलिस अधीक्षक सुश्री उन्नति ठाकुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीआर पुजारी, सिविल सर्जन डॉ एमके सूर्यवंशी, जिला षिक्षा अधिकारी श्री जीआर मंडावी, सहायक आयुक्त आदिवासी श्री संजय चन्देल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी रविकांत ध्रुर्वे, नगरपालिका अधिकारी श्री मोबिन अली के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री साहू ने मनरेगा के कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि अब बारिश का मौसम पूरी तरह चला गया है। मनरेगा के तहत् जरूरतमंद परिवारों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराने हेतु क्रमबद्ध तरीके से कार्य संचालित करें। बैठक में कलेक्टर ने जन शिकायतों, मांगों एवं विभिन्न लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने नामांतरण, बंटवारा, अनुकंपा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरणों के कार्यों को तत्परता से निराकृत करने के निर्देश दिए