शहर में 09 नवंबर को क्या हैं खास कार्यक्रम, जानिए यहां What are the special programs in the city on November 09, know here
मध्य प्रदेश/ भोपाल
कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही शहर में रचनात्मक तथा व्यावसायिक गतिविधियां भी पुन: शुरू हो गई हैं। हालांकि आप यह भी न भूलें कि कोरोना पूरी तरह से गया नही है। अब भी इक्का-दुक्का नए मरीज मिल रहे हैं। ऐसे में हमारी सलाह है कि आप घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग जरूर करें और सुरक्षित शारीरिक दूरी का ख्याल रखें। आप कहीं भी जाएं, कोरोना गाइडलाइन का पूर्णत: पालन करें। यहां हम आपको मंगलवार 09 नवंबर को शहर में होने वाले चुनिंदा कार्यक्रमों की जानकारी दे रहे हैं। इससे आपको अपनी दिन की कार्ययोजना बनाने में आसानी हो सकती है।
चित्र प्रदर्शनी – मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय की ‘लिखन्दरा दीर्घा’ में भील समुदाय की युवा चित्रकार रमीला बारिया के चित्रों की प्रदर्शनी ‘शलाका 19’ का प्रदर्शन किया जा रहा है। सुबह 12 बजे से शाम छह बजे तक आप इस इस चित्र प्रदर्शनी को देख सकते हैं।