देश दुनिया
आरोपितों ने लिंक डाउनलोड करवा कर लाखों रुपये ठगे The accused cheated lakhs of rupees by downloading the link
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/10/30_10_2021-cyber_criminals.jpg)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आनलाइन ठगी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रोजाना एक से दो केस ठगी के सामने आ रहे हैं। ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का सामने आया है, जिसमें आरोपितों ने लिंक डाउनलोड करवा कर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर फोन धारक की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस थाने में आशीष टिकरिहा ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। प्रार्थी ने बताया कि उसके द्वारा माई जियो नेट के लिए आन लाइन रजिस्ट्रेशन किया गया था।
आरोपित फोन धारक ने प्रार्थी को फोन कर जियो नेट के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करने को कहा। इसके बाद 299 रुपये का पेमेंट करने को कहा गया। इसके बाद एक लिंक भेजा गया। जिसे डाउनलोड करते ही एक लाख 40 हजार रुपये प्रार्थी के खाते से कट गए।
टिकरापारा में महिला की हत्या के मामले में गृहमंत्री ने दिया जल्द राजफाश करने को कहा
रायपुर के टिकरापारा में शकुंतला यादव नामक महिला की हत्या और उसके बालक के लापता होने के मामले में विशेष टीम गठित करने के निर्देश गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसपी रायपुर को दिए हैं। निर्देश में कहा गया है कि विशेष टीम गठित कर मामले का जल्द राजफाश किया जाए।19 अक्टूबर को सुदामा नगर इलाके में हाथ, पैर और मुंह बांधकर गला घोंटकर की थी महिला की हत्या कर दी गई थी। मामले में संदेहियों से पूछताछ के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है।टिकरापारा थाना पुलिस की एक टीम लगातार आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।पुलिस को शुरू से आशंका है कि विवाद संपत्ति का है। मृतका का एक बेटा लूट के मामले में जेल में है। वहीं दूसरा बेटा बोरिया में दुकान संचालित करता है। उसी दुकान के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।