छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत केशडबरी सरपंच के सरहानीय कार्य सुवा नृत्य करने वाले महिलाओं को दिया साडी

छत्तीसगढ़ :- ग्राम पंचायत केशडबरी के सरपंच धार सिंह यादव ने दीवाली के शुभ औसर पर गांव के सुवा नृत्य करने वाले महिलाओं को साड़ी भेट किया गया और दिवापली की बधाई दिया वही महिलाओं ने भी सरपंच को दिवापली के बधाई दिए ।

जिसमे ग्राम पंचायत उपसरपंच प्रतिनिधि यशवंत पटेल पंच छबिलाल पटेल के साथ गांव के ग्रामीण भी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button