शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के मिडिया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया कि स्वामी जी 01 नवम्बर से 06 नवम्बर तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे

[27/10, 11:13 am] पण्डित देव दत्त दुबे: *स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती 1 से 6 नवम्बर तक कवर्धा प्रवास पर*
*बहेराखार में 100 एकड़ भूमि पर बनने वाले शङ्कराचार्य महागौसेवालय का निरीक्षण करेंगे*
*अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती की प्रेसवार्ता 2 नवम्बर को 2 बजे बिरकोना में*
सहसपुर लोहारा
सहसपुर लोहारा ज्योतिष पीठाधीश्वर एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शङ्कराचार्य स्वामी श्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराज के शिष्य प्रतिनिधि दण्डी स्वामी श्री अविमुक्तेश्वरानन्द सरस्वती जी ज्योतिर्मठ का छत्तीसगढ़ आगमन हो रहा है । उक्ताशय की जानकारी देते हुए शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के प्रबंध ट्रस्टी चन्द्रप्रकाश उपाध्याय एवं शङ्कराचार्य जन कल्याण न्यास के मिडिया प्रभारी पण्डित देव दत्त दुबे ने बताया कि स्वामी जी 01 नवम्बर से 06 नवम्बर तक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे, इस दौरान कवर्धा जिले के विभिन्न स्थानों पर दर्शन, दीक्षा, प्रवचन देंगे एवं कवर्धा जिले के बहेराखार में 100 एकड़ भूमि पर बनने वाले श्री शङ्कराचार्य महागौसेवालय के स्थल का निरीक्षण करेंगे ।
स्वामी जी 01 नवम्बर को झोतेश्वर परमहंसी गंगा आश्रम से प्रातः 7 बजे पूज्य शङ्कराचार्य जी महाराज का दर्शन पूजन पश्चात प्रस्थान कर 10:30 बजे बोडला पहुँचेंगे , जहाँ ओमप्रकाश शर्मा के निवास में स्वामी जी की पादुका पूजन होगी ,12:30 बजे बोडला से ग्राम-उसलापुर(पोंडी) हेतु प्रस्थान मेघानंद शास्त्री एवं वर्मा जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रवचन पश्चात 3 बजे ग्राम-उसलापुर से ग्राम सोनबरसा आगमन 3:25 सीटीएस हरीश कश्यप, नरेंद्र कश्यप एवं डॉ देवीचंद कश्यप के द्वारा परम धर्म संसद 1008 सोनबरसा के संयोजकत्व में पादुका पूजन प्रवचन पश्चात 4 बजे ग्राम सोनबरसा से दौजरी आगमन 4:15 बजे मानिक राम चंद्रवंशी एवं महेंद्र चंद्रवंशी के निवास में पादुका पूजन, प्रवचन पश्चात 4:45 बजे ग्राम दौजरी से कवर्धा हेतु प्रस्थान, कवर्धा में श्री जानकीरमण प्रभु देवालय आगमन चर्चा पश्चात रात्रि विश्राम
2 नवम्बर को प्रातः पूजन, दर्शन, दीक्षा पश्चात प्रातः 10:30 से 11:30 आरक्षित, 12 बजे दोपाहर कवर्धा से ग्राम-परसवारा डॉक्टर पवन मिश्र के निवास में पादुका पूजन वा परिजनो से चर्चा, 12:45 बजे ग्राम-परसवारा से ग्राम-बिरकोना पहुँचेंगे , मोतीराम चंद्रवंशी पुर्व विधायक के निवास में पादुका पूजन पश्चात 1:30 से 2 बजे दोपाहर तक प्रेसवार्ता दोपाहर 2:15 बजे ग्राम बिरकोना से प्रस्थान कर 3:30 बजे सलधा आगमन, प्रवचन पश्चात रात्रि विश्राम श्री शंकराचार्य आश्रम सलधा में!
3 नवम्बर को प्रातः पूजन दर्शन दीक्षा पश्चात 10:30 बजे प्रातः ग्राम-सलधा से ग्राम-सुरजपुरा हेतु प्रस्थान व्हाया(सलधा,देवकर,थान खम्हरिया,सुरजपुरा) ग्राम-सुरजपुरा ज़िला-कबीरधाम शंकराचार्य आश्रम में प्रवचन पश्चात 12 बजे दोपाहर ग्राम-सूरजपुरा से थान खम्हरिया में ओमप्रकाश जोशी के निवास में पादुका पूजन पश्चात 12:45 बजे उलट हेतु प्रस्थान करेंगे जहाँ
शिवकुमार ठाकुर के निवास में पादुका पूजन होगी , उलट से 1:45 बजे प्रस्थान कर बाज़ार चारभाठा में 2 बजे स्वर्गीय गिरधर निर्मलकर के निवास में परिजनों से चर्चा मुलाक़ात, दोपाहर 2:45 में बाज़ार चारभाठा से ग्राम-धमकी हेतु प्रस्थान ,3 बजे ग्राम-धमकी आगमन प्रस्तावित श्री राज राजेश्वरी मंदिर स्थल का निरीक्षण प्रवचन पश्चात 4:30 बजे ग्राम-धमकी से कवर्धा हेतु प्रस्थान, श्री जानकीरमण प्रभु देवालय आगमन पश्चात आरक्षित रात्रि विश्राम !
*4 नवम्बर को दीपावली के दिन प्रातः पूजन, दर्शन, दीक्षा पश्चात 11 बजे श्रीजानकी रमण प्रभु देवालय से कवर्धा में ध्वज स्थल लोहारा नाका हेतु प्रस्थान, स्थल निरीक्षण कर, सहसपुर लोहारा पहुंचेंगे, 12 बजे सहसपुर लोहारा में पण्डित देव दत्त दुबे के निवास श्री गुरु कृपा प्रसादम् में पादुका पूजन परिजन से चर्चा पश्चात 12:20 बजे सहसपुर लोहारा से घानीखुटा घाट होते हुए दोपाहर 1:20 बजे ग्राम बहेराखार पहुँचकर प्रस्तावित श्री शङ्कराचार्य महागौसेवालय स्थल का निरीक्षण कर दोपाहर 2:15 बजे ग्राम-बहेराखार से कवर्धा पहुँचकर श्री जानकीरमण प्रभु देवालय में शाम 6 बजे दीपदान करवाकर , चंद्रप्रकाश उपाध्याय के निज निवास शंकर भवन शांतिद्वीप कालोनी कवर्धा में पूर्ण रात्रि दीपावली महापूजन, रात्रि 11:30 से 12:30 तक भगवती काली मंदिर ठाकुर पारा में भगवती कालरात्रि देवी के जन्मोत्सव पर पूजन करेंगे ।*
05 नवम्बर को दोपाहर 12 बजे श्री यदुनाथ गौशाला कवर्धा में गौपुजन कार्यक्रम तुलादान पश्चात 01 बजे दोपाहर में कवर्धा से रायपुर हेतु प्रस्थान, व्हाया(कवर्धा, बेमेंतरा,सिमगा,रायपुर) 03 बजे दोपाहर रायपुर पहुँचकर बृजमोहन अग्रवाल पुर्व मंत्री के निवास में पादुका पूजन बृजमोहन जी के माताजी से मुलाक़ात पश्चात 04 बजे विजय तिवारी एसबीआइ कालोनी सुंदर नगर मकान नम्बर 17 में पादुका पूजन परिजनों से मुलाक़ात पश्चात 5 बजे श्री शंकराचार्य आश्रम धमतरी रोड रायपुर आगमन दर्शन रात्रि विश्राम ,
06 नवम्बर को प्रातः 7:45 बजे शंकराचार्य आश्रम से रायपुर विमानतल हेतु प्रस्थान, प्रातः 09:15 में इंडिगो के विमान से प्रयागराज हेतु प्रस्थान करेंगे । प्रयागराज से वाराणसी हेतु सड़क मार्ग से
दोपहर 01 बजे वाराणसी श्रीविधा मठ हरीशचंद्र घाट पहुंचेंगे ।