चार बजे के पहले पाइप लाइन विस्तार का कार्य पूर्ण कर मार्ग को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा:
दुर्ग। नगर पालिक निगम दुर्ग आज अमृत मिशन योजना के तहत शनिचरी बाजार से तहसील कार्यालय जाने वाले रोड को 1 सप्ताह से ब्लॉक कर पाइप लाइन विस्तार का कार्य किया जा रहा है । महापौर धीरज बाकलीवाल ने आज आम जनता को आवागमन में हो रहे असुविधा को देखते हुए आज सुबह 7 बजे शनिचरी बाजार पहुंचकर मौका निरीक्षण किये। उन्होंने निगम अधिकारियों और मिशन के अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर आज ही के आज कार्य को खत्म कर आवागमन के लिए मार्ग को खोलने के निर्देश दिए। इस दौरान वित्त प्रभारी दीपक साहू, कांग्रेस नेता अलख नवरंग व अन्य उपस्थित थे ।
उल्लेखनीय है कि शनिचरी बाजार से तहसील कार्यालय तक जाने वाले मुख्य मार्ग में अधिक आवागमन रहता है तदीपावली त्योहार का समय है और 1 सप्ताह से मार्ग को बंद पेयजल के लिए कार्य किया जा रहा है । इससे नागरिक काफी परेशान हैं इसकी सूचना शिकायत बार-बार महापौर जी को मिल रही थी । जिसे देखते हुए उन्होंने आज मौके का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आज पूरा काम खत्म कर मार्ग को आवागमन के लिए चालू करने के निर्देश दिए ।