अपने अस्तित्व के लिये संघर्ष करती मिट्टी से बने समान -अश्वनी यदु
अपने अस्तित्व के लिये संघर्ष करती मिट्टी से बने समान -अश्वनी यदु
चाइना समान का हो बहिष्कार कुम्हार घर के दिये से करें अपना घर रोशन -अश्वनी यदु
कवर्धा -बाजार हो या सड़क किनारे हमारे आस-पास के शिल्पकार एवं कुम्हार भाई मिट्टी से बने दिये मूर्ति एवं अन्य समान बना कर दिन भर बैठे रहते हैँ मगर हम सभी उस मिट्टी से बने पवित्र समान को छोड़ चाइना से आया समान पर ज्यादा ध्यान देते हैँ जनपद पंचायत पंडरिया के सभापति एवं अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने लोंगो से अपील की है की इस बार चाइना समान को टाटा बाय बाय करें एवं अपने नजदीक आपके गांव शहर वार्ड में मिट्टी के दिये मूर्ति बनाने वालों को महत्व दें, कुम्हार भाइयों का घर परिवार कही न कही मिट्टी से निर्मित सामानो से ही चलती है उनके बच्चे दिवाली में नये कपड़े पहनेंगे या नहीं फटाका फोड़ेंगे या नहीं ये निर्भर उनके व्यपार पर करता है इस लिये हम सबको चाहिये की मिट्टी से बने सामानो को महत्व दें ताकी इनका रोजगार चलता रहे कही न कही जबसे चाइना समान मार्केट में आया है मिट्टी से बने समान अपने अस्तित्व के लिये संघर्ष कर रही है आओ हम सब मिल इस दिवाली संकल्प ले की इस छेत्र से जुड़े लोंगो को सहारा बने और मिट्टी से व्यपार करने वालों को लुप्त होने सेबचाएं