छत्तीसगढ़

मतदाता सूची में नाम जोड़ने का अभियान एक नवंबर से Campaign to add name in voter list from November 1

राजनादगांव छत्तीसगढ़

 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि एक जनवरी 2022 कार्यक्रम का संचालन मतदान केंद्र में बीएलओ द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत सभी पात्र मतदाताओं का नाम व्यापक रूप से जोडे एवं डुप्लीकेट मतदाताओं का नाम हटाने का कार्य किए जाएंगे। मतदान हेतु निर्धारित आयु एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवक-युवती पंजीकरण के लिए पात्र होते हैं। नये मतदाताओं का पंजीकरण व मतदाता सूची में संशोधन व विलोपन संबंधित कार्य हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र में विहित अधिकारी बीएलओ बुथ लेबल अधिकारियों की सेवाएं ली जा रही है। बीएलओ अपने मूल दायित्वों के साथ-साथ आयोग के इस महत्वपूर्ण कार्य को मतदान केंद्र में उपस्थित होकर संपादित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग की वेबसाइट, राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा के अतिरिक्त अन्य सेवाएं उपलब्ध हैं। सुविधानुसार निकटतम लोक सेवा केन्द्र में भी आवेदन कर सकते हैं।

 

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अथवा अपने निवास क्षेत्र के मतदान केंद्र में बीएलओ से संपर्क कर मतदाता सूची में नाम जोडे संशोधन व सुधार व मृत मतदाताओं का नाम सूची से हटाने हेतु आवेदन दे सकते हैं।

माह में दो बार विशेष शिविर

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि एक जनवरी के कार्यक्रम अनुसार 14 व 21 नवंबर को विशेष शिविर के माध्यम से मतदान केंद्रों में अभियान चलाया जाएगा अभियान।

 

स्वीप द्वारा जागरुकता का आयोजन

विशेष अभियान पुनरीक्षण कार्यक्रम का लक्षित समूह एवं आम नागरिकों में प्रचार -प्रसार के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप आयोजन के तहत मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम विभिन्ना स्तर पर किए जाएंगे। विभागीय गतिविधियों एवं आयोजन में पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार सभी विभाग के समन्वय व साझेदारी से संपन्ना होंगे। स्वीप कार्ययोजना के अनुसार युवा एवं नवीन पात्र मतदाताओं के लिए महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी द्वारा कार्यक्रम संचालित कर मतदाताओं के बीच पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार किया जा रहा है। आयोग की संकल्पना कोई मतदाता न छूटे को लक्ष्‌य लेकर दिव्यांग मतदाताओं के पंजीकरण हेतु विशेष शिविरों के आयोजन समाज कल्याण विभाग के सहयोग से मतदान केन्द्र व सुविधाजनक स्थलों में किया जाएगा। महिला मतदाताओं में प्रचार के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग, आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन के समन्वय से प्रचार आयोजन होंगे।

सेवा मतदाताओं के पंजीकरण की सुविधा

निर्वाचन आयोग द्वारा सेवा मतदाता के रुप में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की पात्रता रखने वाले सुरक्षा जवानों के पंजीकरण एवं अन्य निर्वाचन से संबंधित सुविधा हेतु ऑनलाइन सेवा पोर्टल ़इराॉ//जीपिैबीर्पाी.हिैब.ैह के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button