दिपावली के लिए सामान खरीदने आने वाले लोगों के पार्किग की व्यवस्था का ट्राफिक पुलिस ने किया स्थल निरीक्षण

दुर्ग। उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशानुसार आगामी दीपावली त्यौहार के मदद्नेजर बाजारों मे सामान खरीदी करने आने वाले आम जनता एवं व्यापारियों व कर्मचारियो के लिए वाहन पार्किग की व्यवस्था के लिए विनय पोयाम एसडीएम दुर्ग, जितेन्द्र यादव सीएसपी दुर्ग, हरेश मंडावी आयुक्त नगर निगम दुर्ग, गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक यातायात, थाना प्रभारी दुर्ग भूषण एक्का, सूबेदार अनीष सारथीयातायात ,
इसके अलावा चेम्बर्स आफ कॉमर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश साखंला, मंत्री अशोक राठी, चेयरमैन पवन बडज्यात्या, दुर्ग जिला ईकाई अघ्यक्ष प्रहलाद रूंगटा, ,व्यापारी संघ के अध्यक्ष इकराम कुरैशी, मोहम्मद अली हिरानी, राजू उजाला, अजय शर्मा बहादुर अली थरानी, मेहंदी भाई,,पियुश देशलहरा आदि मौजूद थे। इनके द्वारा स्थल निरीक्षण करने के उपरांत निम्नानुसार स्थल निरीक्षण कर व्यवस्था निर्धारित की गई। इसमें इंदिरा व सराफा मार्केट में आने वाले के लिए व्यापारी अपने वाहन तथा अपने संस्थान में काम करने वाले नौकरो की गाड़ी पुलिस लाईन, महात्मा गांधी स्कूल, एवं मारवाडी स्कूल के मैदान में खडा करेगें ।
वहीं आम जनता जो खरीददारी करने मार्केट आयेगे वे अपने वाहन सीएसपी कार्यालय परिसर, पशु चिकित्सालय के सामने एवं शनिचरी बाजार के पास रिक्त भूमि पार्किंग में अपने वाहन खडा करेगें। त्योहार के दौरान जो पसरा वाले है जैसे,-फूल, दीया, मोमबत्ती आदि पसरा लगाते है उनके लिए टी.बी. हॉस्पिटल के सामने का मैदान एवं इंदिरा मार्केट पार्किंग स्थल आरक्षित रहेगा।
01 नवंबर से निम्न मार्ग पर चार पहिया वाहन प्रवेश निषेध कर स्टापर लगाकर वाहन डायर्वड किया जायेगा।
सीएसपी ऑफिस गेट से इंदिरा मार्केट की ओर,.फरिश्ता काम्पलेक्स से इंदिरा मार्केट की ओर, कचहरी से बाज़ार की ओर, शनिचरी बाज़ार से सराफ़ा की ओर, मान होटल बाज़ार की ओर डायवर्ट होगा।