खास खबरछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सीमेंट हुई और सस्ती, 280 रुपये तक पहुंचा दाम Cement became cheaper in Chhattisgarh, the price reached up to Rs 280

 

रायपुर छत्तीसगढ़

सीमेंट की कीमतों में अब लगातार गिरावट का क्रम जारी है और बीते चार दिनों में ही इसकी कीमतों में 80 रुपये प्रति बोरी की गिरावट आ गई है। मंगलवार को विभिन्न कंपनियों की सीमेंट 275 से 280 रुपये प्रति बोरी तक बिका। कीमतें गिरने के पीछे सबसे बड़ा कारण यही है कि ट्रक हड़ताल समाप्त होते ही अब सीमेंट की सप्लाई सुधर गई है। इसके चलते स्टाकिस्टों द्वारा भी अपना स्टाक किया हुआ माल निकाला जाने लगा है। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि अभी बाजार काफी सुस्त है और कीमतों में थोड़ी और गिरावट आ सकती है।

माहभर चली ट्रक हड़ताल

 

मालभाड़ा बढ़ाने को लेकर ट्रक चालकों की हड़ताल माह भर से अधिक चली। इसके चलते ही बाहरी क्षेत्रों से सीमेंट की सप्लाई होने लगी और इसका पूरा फायदा स्टाकिस्टों द्वारा उठाया गया। मांग न होने के बावजूद बाजार में सीमेंट की अघोषित किल्लत की स्थिति बनी रही। लेकिन अब ट्रक हड़ताल समाप्त होते ही दाम गिरने लगे है।

गिर सकते हैं सरिया के दाम

 

लोहा बाजार में भी रोजाना नए-नए रिकार्ड बना रहे सरिया की कीमतों में आने वाले दिनों में गिरावट आ सकती है। छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल नचरानी ने बताया कि इस माह एनएमडीसी ने आयरनओर की कीमतों में 200 रुपये प्रति टन की कमी की है। इसके साथ ही कुछ दिनों में कोयले की सप्लाई व कीमतों में भी सुधार के संकेत है। ऐसा होने पर सरिया की कीमतों में भी गिरावट आएगी। इससे लोगों का घर बनाने का सपना थोड़ा आसान हो सकता है

Related Articles

Back to top button