चलती रक्सौल एक्सप्रेस से गिरने से बिहार के युवक की मौत दरवाजे के पास खड़ा होकर सफर करना पड़ गया भारी

भिलाई। सोमवार को सुबह साढे 7 बजे के करीब रक्सौल सिकंदराबाद टे्रन से गिरकर बिहार निवासी एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिला बिहार निवासी दुर्गा दास पिता राजकुमार दास (23 वर्ष) के रूप में की गई है। यह घटना आज सुबह साढ़े सात बजे भिलाई-3 क पास रक्सौल से सिंकदराबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में हुई। ट्रेन में सफर के दौरान दरवाजे के पास खड़ा होना युवक के लिए भारी पड़ गया। बिहार के रक्सौल से रायपुर दुर्ग के रास्ते सिकंदराबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक पहले तो गंभीर रूप से घायल हो गया, फिर अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया। घटना आज सुबह भिलाई-3 के गांधी नगर छोर में आउटर सिग्नल के पास हुआ।
घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी व आरपीएफ की टीम ने युवक के जेब की तलाशी ली तो पर्स में उसका आधार कार्ड, मोबाइल फोन मिला। आधार कार्ड के माध्यम से यवक की पहचान दुर्गा दास के रुप में की गई। वह मूल रूप से शिवराम टोले पुरन्दाहा रहिअर कुंची, जिला समस्तीपुर बिहार का रहने वाला है।
उसके पास से बरामद मोबाइल फोन में स्क्रीन लॉक होने से किसी परिचित का फोन आने पर जीआरपी भिलाई ने घटना की जानकारी दी। इससे पहले डायल 112 की टीम को बुलाकर युवक को गंभीर अवस्था में सुपेला के शास्त्री अस्पताल भिजवाया। जहां थोड़ी देर बाद युवक की मौत हो गई।
जीआरपी भिलाई के मुताबिक मृतक युवक दुर्गा दास अपने कुछ साथियों के साथ दुर्ग के नजदीकी राजनांदगांव के रसमड़ा औद्योगिक क्षेत्र के किसी कंपनी में काम करता था। काम के सिलसिले में ही वह टे्रन से दुर्ग जा रहा था। लेकिन भिलाई-3 के पास चली ट्रेन में गिरने से उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है। फिलहाल शव को मरच्यूरी मं रखवा दिया गया है।