Uncategorized

*विजयादशमी पर रेवे में ग्रामीणों के सहयोग से 35 फीट रावण के पुतले का हुआ दहन*

*बेमेतरा/कोदवा:-* विजया दशमी महोत्सव के पावन अवसर पर जिला के बेरला तहसील के गाँव रेवे में स्थानीय दशहरा उत्सव समिति एवं ग्रामवासियों की सहायता से पहली बार ऐतिहासिक रूप से 35 फीट ऊंचा रावण के पुतले का विधिवत दहन किया गया। बताया जा रहा है कि ग्राम रेवे में ग्रामवासियों द्वारा परंपरागत रूप से निरंतर विजया दशमी पर्व को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है। प्रतिवर्ष इस आयोजन के दौरान भव्य मेला भी लगता है। जिसमें आसपास के दर्जनों गांवों के लोग शामिल होकर त्यौहार की रौनक बढाते हुए आनन्द लेते है। चूंकि विगत वर्ष कोरोना दुश्प्रभाव के कारण दशहरा उत्सव नही मनाया गया था। इसलिए इस बार गांव वालों द्वारा आपसी सहमति से 35 फीट ऊंचा रावण का पुतला तैयार किया गया था। जिसे देखने दूर दूर से लोग ग्राम रेवे पहुंचे। जिसमे रात्रि आठ बजे विधिवत रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया। जिसके बाद स्थानीय स्तर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल, जनपद सदस्य- अंजनी प्रीतम चन्देल, उपरपंच- चित्ररेखा/दिलीप साहू, कांग्रेस प्रवक्ता- अजय पांडेय सहित गाँव के सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि ग्राम रेवे स्थानीय बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अवधेश सिंह चन्देल का गृह ग्राम है। वही बताया जा रहा है कि पूरे ज़िले में सिर्फ ज़िला मुख्यालय स्थित नगर पालिका के साथ ग्राम रेवे में दशहरा पर्व के लिए 35 फीट ऊंचा रावण समितियों के द्वारा तैयार किया गया था। इस सम्बंध में ग्राम पंचायत रेवे के उपसरपंच प्रतिनिधि-दिलीप साहू ने बताया कि उनके गांव में हर साल की तरह गांव वालों के विशेष सहयोग से दशहरा पर्व बड़े धूमधाम से मनाया जाता रहा है। चूंकि विगत वर्ष कोरोना के चलते पर्व न मनाने चलते ग्रामवासियों ने इस बार 35 फीट रावण का पुतला तैयार किया था, जो गांव के लिए बड़े गर्व की बात है।वही इस पर्व के दौरान सभी लोगो की बड़ी सहभागिता एवं योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button