हथमुड़ी में महाअष्टमी को ग्राम वासियों ने महादुर्गा की सार्वजनिक पूजा की ।
।। हथमुड़ी में महाअष्टमी को ग्राम वासियों ने महादुर्गा की सार्वजनिक पूजा की ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। समीपस्थ ग्राम पंचायत हथमुड़ी में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी ग्राम वासियों ने श्रद्धा भक्ति पूर्वक महादुर्गा अष्टभुजी का सार्वजनिक रूप से ग्राम के महामाया चौक में स्थापना कर ग्राम के वातावरण को श्रद्धा एवं भक्तिमय निर्मित किया वहीं पर ग्राम के ही व्यापारी लाला राम साहू के द्वारा भी अपने परिवार की ओर से डीलवापारा में भी मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर सपरिवार श्रद्धा भक्ति पूर्वक पूजा करते रहे है, हथमुड़ी के मां चतुरा भवानी महामाया का आराधना ग्रामवासी पूर्व काल से करते आ रहे हैं जहां पर वे लोग क्वार नवरात्रि में महाशक्ति के प्रतिमा स्थापित कर आराधना करते हैं वही साथ ही साथ अनंग माता जेवारा भवानी का भी स्थापना कर अपनी श्रद्धा भक्ति प्रदर्शित करते हैं तथा चैत्र नवरात्रि में केवल अनंग माता जेवारा भवानी का समस्त ग्रामवासी श्रद्धा भक्ति पूर्वक स्थापना कर गांव के वातावरण के साथ ही साथ आसपास को भी श्रद्धा एवं भक्तिमय बनाते रहे हैं ग्राम के सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी ने बताया कि उनका ग्राम दोनों नवरात्रि में श्रद्धा व भक्तिमय वातावरण बनाकर मां अष्टभुजी महामाया का आराधना करते हैं वहीं पर ग्राम के महामाया समिति एवं महिला समिति के द्वारा मैया के सेवा में जसगीत का गायन वादन भी प्रतिदिन किया जाता है। इस वर्ष मां चतुरा भवानी हथमुड़ी में कुल 23 मनोकामना ज्योति कलश प्रचलित कराया गया है पंडा के रूप में सेवा दे रहे मानिक साहू, सुखदेव श्रीवास, चैतराम निषाद, कैलाश चंद्रवंशी, गोविंद साहू, जगमोहन निषाद, दसरू निषाद, वहीं पर यजमान के रूप में विशाल चंद्रवंशी श्रीमती कुंती बाई चंद्रवंशी एवं लालाराम साहू श्रीमती जगौती बाई साहू है । कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार चंद्रवंशी के द्वारा किया जा रहा है महामाया समिति एवं प्रभु कृपा सेवा समिति भी अपनी सेवा बढ़-चढ़कर दे रहे हैं।।