क्वांर नवरात्रि के पावन पर्व एवं दशहरा महोत्सव के अवसर पर जय भारत दुर्गोत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से दिनांक 18 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को छग की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक लोककला मंच छाया चन्द्राकर कृत लोक छाया का आयोजन रखा गया है।
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211013-WA0038.jpg)
क्वांर नवरात्रि के पावन पर्व एवं दशहरा महोत्सव के अवसर पर जय भारत दुर्गोत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से दिनांक 18 अक्टूबर 2021 दिन सोमवार को छग की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक लोककला मंच छाया चन्द्राकर कृत लोक छाया का आयोजन रखा गया है।
उक्त कार्य में छग शासन के केबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू जी गृह, जेल, लोकनिर्माण, संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ में दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी यादव, जिपं कृषि सभापति योगिता चन्द्राकर, जनपद पंचायत कृषि सभापति राकेश हिरवानी, छग कृषक कल्याण परिषद के सदस्य जेपी दीपक, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष भरत चन्द्राकर, ग्राम सरपंच चंद्रभान सारथी, उपसरपंच चंद्रकुमार चन्द्राकर सहित स्थानीय गणमान्य मौजूद रहेंगे।
समिति के अध्यक्ष सौरभ चन्द्राकर जी जी ने आमन्त्रित करते हुए बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम रात्रि 10 बजे सियान सदन के पास होगी।
साथ ही खेल रामायण दशहरा समिति के संचालक पुकेश्वर साहू ने बताया कि 15 अक्टूबर दिन शुक्रवार को दशहरा महोत्सव का आयोजन भी किया गया है। दशहरा का कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू हो जाएगी। दशहरा महोत्सव में छत्तीसगढ़ी बोली में रामलीला एवं रावण पुतला दहन किया जाएगा।