नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नगरवासी चिंतित बीती रात हार्डवेयर से हुई चोरी Citizens worried about the increasing incidents of theft in the city, theft from hardware last night
नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से नगरवासी चिंतित बीती रात हार्डवेयर से हुई चोरी
पिथौरा-महासमुंद जिले अंतर्गत पिथौरा थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोर ने खिड़की में लगे रॉड को काट कर हार्डवेयर के गल्ले को तोड़कर उसमें रखे रकम व पासबुक ऋण पुस्तिका को चुरा ले गया। ज्ञात हो की एक सप्ताह पूर्व ही नगर के साई मंदिर में चोरी हुई थी चोरी में शामिल 2 चोरो को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल कर ली थी लेकिन एक चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है इसी दिन चोराे ने अन्य दुकानों में ताले भी तोड़े थे।जिससे व्यापारी वर्ग में भी भय व्याप्त है।जिसको लेकर आज व्यापारी एकता मंच के पदाधिकारियों ने एस डी ओ पी विनोद मिंज व थाना प्रभारी केशव कोसले को पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौप पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की है। एस डी ओ पी विनोद मिंज ने कहा की सी सी टीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है