हाईस्कूल सोमनापुर नया के छात्र ने राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया
*हाईस्कूल सोमनापुर नया के छात्र ने राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया*
पंडरिया-शासकीय हाईस्कूल सोमनापुर नया के छात्र पंकज साहू ने दुर्ग संभाग के कबड्डी बालक-17 प्रतियोगिता में सम्मिलित होकर बेहतर प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त कर संस्था को गौरवान्वित किया। 21वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा कबड्डी बालक-17 प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में हुआ। इस प्रतियोगिता में राज्य के सभी पाँचो संभाग के कबड्डी खिलाड़ियों के मध्य प्रतिस्पर्धा हुई। दुर्ग संभाग के कबड्डी बालक-17 के खिलाड़ियों ने राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी खिलाड़ियों को राज्यस्तरीय आयोजक समिति ने प्रशस्ति पत्र,शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। दुर्ग संभाग के खिलाड़ी पंकज साहू को कबड्डी मे बेहतर प्रदर्शन के लिए संस्था के प्राचार्य संतोष साहू, खेलकूद प्रभारी शिक्षक योगेश गुरुदिवान,कु.ज्योति ध्रुव,महेन्द्र कंठले,श्रीमती शकुन पाटले, व्यायाम शिक्षक अश्वनी चंद्राकर,अजीज खान,संकुल समन्वयक शत्रुहन प्रसाद डड़सेना एवं संकुल केन्द्र सोमनापुर नया के समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका ने छात्र को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।