गांधी-शास्त्री जयंती पर छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय में किया गया स्वच्छता अभियान का आयोजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/10/colege-program-1.jpg)
भिलाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय सेक्टर-6 में मनाया गया। इस दौरान महाविद्यलालय में स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया गया जिसके तहत महाविद्यालय के चेयरमैन मो. ताहिर खान, संचालकगण संजय अग्रवाल, पूनम पटेल, प्राचार्य जसबीर कौर,मुख्य अतिथि कैलाश साहू सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं छात्रों द्वारा महाविद्यालय परिसर के साथ ही आस पास क्षेत्र की साफ-सफाई किये।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के तैल चित्र पर तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व पीएम शास्त्री जी को मुख्य अतिथि कैलाश साहू, महाविद्यालय के चेयरमेन मो. ताहिर खान एवं संचालकगण संजय अग्रवाल तथा पूनम पटेल, प्राचार्य जसबीर कौर सहित महाविद्यालय के सभी प्रोफेसरों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैलाश साहू ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन और उनके कार्योँ पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए सभी विद्याद्यिर्थों को उनके बताये मागोँ पर चलते हुए उनके जीवन और चरित्र को आत्मसात करने की बात कही। इस दौरान कॉलेज प्रबंधन द्वारा कॉलेज के छात्रों के लिए निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें मोनिका साहू ने प्रथम, शुभम भावे द्वितीय एवं वेदिका देशमुख ने तृतीय स्थान पाया। वहीं सांत्वना पुरस्कार पूजा बराड़ को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन निशा कुमारी एवं देवानंद द्वारा किया गया।