लखीमपुर हिंसा में शहीद पत्रकार रमन कश्यप को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं प्रबुद्धजनों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
*लखीमपुर हिंसा में शहीद पत्रकार रमन कश्यप को छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ एवं प्रबुद्धजनों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि*
किरंदुल-उत्तरप्रदेश के लखीमपुर में उपद्रवियों द्वारा न्यूज कवरेज के लिए गए कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार रमन कश्यप की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
बता दें रविवार 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर में किसान आंदोलन के नाम पर हुई हिंसा में 4 आंदोलनकारी, 4 भाजपा कार्यकर्ता और एक पत्रकार की मौत का मामला सामने आया है।पत्रकार रमन कश्यप मूल रुप से निघासन के रहने वाल थे। एक निर्भीक और
निष्ठावान पत्रकार की न्यूज कवरेज करते समय इस प्रकार किये जाने वाले निर्मम हत्या से दंतेवाड़ा जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के साथियों में शोक और आक्रोश देखा गया।जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा और लौहनगरी किरंदुल में पत्रकार संघ के साथियों और नगर के प्रबुद्धजनों द्वारा पत्रकार स्व. रमन कश्यप के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मोमबत्ती जलाकर एवं मौन धारण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजाद सक्सेना,पत्रकार राजेन्द्र मृणाल राय,रामकृष्ण बैरागी,रवि दुर्गा,किशोर जाल,समाज सेवक राजेन्द्र यादव,राजेश सिन्हा, नरोत्तम ध्रुव सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष ने जानकारी दी कि हमारे पत्रकार साथी शहीद रमन कश्यप के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा को ज्ञापन सौंपा गया है।