देश दुनिया

हॉस्टल में रहने वाले नर्सरी के बच्चे ने बेड पर किया टॉयलेट तो प्रिंसिपल ने बेरहमी से पीटा

जमुई. बिहार में निजी स्कूल में पढ़ने वाले 8 साल के मासूम जो कि नर्सरी का छात्र (Nursery Student) है के साथ बर्बरता की घटना सामने आई है. 8 साल के इस बच्चे की बेरहमी से पिटाई (Brutally Assault) की गई. बच्चे का दोष केवल इतना था कि उसने अपने हॉस्टल के बेड पर सोने के दौरान टॉयलेट कर दिया था. बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप स्कूल के प्राचार्य पर ही लगा है,मामला जमुई जिले से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि स्कूल के हॉस्टल में रहने वाले नर्सरी के छात्र ने बिछावन पर टॉयलेट कर दिया था जिसके बाद नाराज हो कर प्राचार्य ने डंडे से नर्सरी के छात्र को बेरहमी से पिटाई की. पिटाई से गंभीर रूप से घायल बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद सोमवार को स्कूल पहुंच कर बच्चे के परिजनों ने हंगामा किया जबकि स्कूल के प्राचार्य ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया है.पीड़ित छात्र शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना इलाके के सिझौड़ी गांव का रहने वाला है. 8 साल का यह बच्चा सिकंदरा के लॉर्ड जीसस स्कूल में रहकर नर्सरी में पढ़ाई करता है. बताया जा रहा है कि रविवार को उसके चचेरे भाई जब उसे स्कूल में मिलने आए तब उसे पता चला कि उसके घर के मासूम के साथ बेरहमी से पिटाई की गई है. फिर वह बच्चे को लेकर अपने घर चला गया और परिवार वालों को इसकी जानकारी दी गई. घायल बच्चे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.सोमवार की सुबह स्कूल में बच्चे के परिजन पहुंचे और प्राचार्य पर अपना आक्रोश निकाला. फिलहाल अभी तक परिजनों ने इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत नहीं की है. रविवार को जब बच्चे का चचेरा भाई उससे मिलने स्कूल पहुंचा तो बच्चे ने रो-रोकर अपनी तकलीफ को बताया था. पिटाई के कारण बच्चा ठीक से बैठ भी नहीं पा रहा था, जिसके बाद आक्रोशित परिजन सोमवार को स्कूल में पहुंच गए.इस मामले में स्कूल के प्राचार्य पंकज कुमार ने बताया कि वह शनिवार और रविवार को स्कूल में थे ही नहीं. प्राचार्य के अनुसार गिरने के कारण बच्चे को चोट लगी थी. इस मामले में सिकंदरा थानाध्यक्ष से जब जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि इस मामले में उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं है

Related Articles

Back to top button