*बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र को विधायक के प्रयासों से करोड़ो रूपये के विभिन्न विकास कार्यो की सौगात* *(विधायक आशीष छाबड़ा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को क्षेत्रवासियों ओर से व्यक्त किया आभार)*

*बेमेतरा:-* प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में एवं लोकनिर्माण विभाग मंत्री ताम्रध्वज साहू के सहयोग से बेमेतरा विधानसभा के गांव-गांव तक सड़क संपर्क को मजबूत और आवागमन को सुगम बनाने सड़क और पुलों के कामों में तेजी आई है। इसके साथ ही प्रदेश के पहुंच विहीन सभी शासकीय भवनों-स्कूल-कालेज, आंगनबाड़ी, अस्पताल, धान संग्रहण केंद्र, सार्वजनिक उपयोग के हाट बाजार, मेला स्थलों आदि को पक्के मार्ग से मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना के अंतर्गत बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में 10 कार्यों हेतु 01 करोड़ 99 लाख रूपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी एवं हाई स्कूल भवन बैजलपुर पहुंच मार्ग 20.00 लाख, मुख्य मार्ग से बस्ती आंगनबाड़ी भवन जिया पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.99 लाख,सल्धा–हडगांव मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला भवन मंजगांव पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20.00 लाख, बेरला–लेजवरा मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 भवन तारालिम पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20.20 लाख,मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी केंद्र भवन कुसमी (बेमेतरा )पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20.20 लाख, मुख्य मार्ग से नवागांव(भाठासोरही) बस्ती पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20.00 लाख,मुख्य मार्ग से प्राथमिक शाला एवं सोसाइटी भवन आंदू पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20.00 लाख,मुख्य मार्ग से प्रात.शाला भवन डगनिया(ब) पहुंच मार्ग सह नाली निर्माण कार्य 19.98 लाख, आंनदगांव–खुडमुड़ा–भिभौरी मार्ग से प्रा.शाला/सांस्कृतिक मंच आंनदगांव पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 19.98 लाख, भरचट्टी मुख्य मार्ग से आंगनबाड़ी भवन भरचट्टी पहुंच मार्ग निर्माण कार्य 20.00 लाख रूपये विधायक-आशीष छाबड़ा ने पहुंच मार्गो की स्वीकृति मिलने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एव लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू के प्रति हृदय से आभार व्यक्त की।