*यूपी के किसान आंदोलन में मृतक किसानों को देवकर के कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि* *(नगर के जयस्तम्भ चौक स्थित स्मृति स्मारक मोमबत्ती जलाकर किया उनकी शहादत को याद)*
*देवकर:-* नगर पंचायत देवकर के समस्त कांग्रेसी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने विगत कल सोमवार की शाम यूपी के किसान आंदोलन में मृतक किसानों के प्रति संवेदना प्रकट कर श्रंद्धाजलि अर्पित की। जिसमे नगर के जयस्तम्भ चौक स्थित स्मृति स्मारक के सामने मोमबत्ती जलाकर उनके प्रति अपनी समर्थन प्रकट की।जिसमे नगर पँचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि- बिहारी साहू, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष- विकास राजपूत, एल्डरमैन- रौशन अग्रवाल, सतीश, कीर्ति देवांगन, डोकेश साहू, अविनाश (चेतन)कुंजाम, राहुल कुंजाम, कान्हा देवांगन इत्यादि लोग मौजूद रहे। गौरतलब हो कि विगत रविवार को यूपी के लखीमपुर खीरी में केंद्र के तीन कृषि कानून के खिलाफ देशभर के किसानों के चल रहे आंदोलन में एक भाजपा सांसद के पुत्र के ड्राइवर द्वारा आंदोलनकर्ता किसानों पर ही गाड़ी चढ़वा दी। जिसमें गाड़ी के कुचलने से आठ अन्नदाता किसानों की दर्दनाक मौत हो गयी थी। जिसके एवज में नगर देवकर के कांग्रेसियों ने अपनी ओर से घटना में मृतक किसानों को श्रद्धांजलि प्रकट की।