Uncategorized

नवाचारी व्याख्याता ने बच्चो को सडक सुरक्षा व यातायात नियमो की जानकारी दी

*भारत स्काउट्स एंड गाइड्स जिला संघ जांजगीर* द्वारा श्री विनोद सेवन लाल चन्द्राकर जी राज्य मुख्य आयुक्त भारत स्काउट एवम गाइड एवम संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन,कैलास सोनी राज्य सचिव के निर्देशानुसार व जिला शिक्षा अधिकारी डी के कौशिक,जिला मुख्य आयुक्त जितेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में पामगढ की नवाचारी व्याख्याता व गाइड आर्गेनाइजिंग कमिश्नर सुमनलता यादव ने अपनी पाठशाला मे छात्र छात्राओ को सडक सुरक्षा व यातायात के नियमो के बारे मे विस्तृत जानकारी देकर सडक सुरक्षा के प्रति जागरूक किया श्रीमती सुमनलता यादव ने छात्रो को बताया की सर्वाधिक सडक दुर्घटनाएँ हमारे अपने लापरवाही की वजह से घटित होती है जिसमे हमारे व्दारा हेलमेट नही पहनना ,सीट बेल्ट नही बांधना,तेज रफ्तार से ओवरटेकिंग करना,मोबाइल का प्रयोग करना व सडक मे वाहन चलाते समय सडक नियमो का पालन नही करना प्रमुख रूप से है।

सुमनलता यादव का कहना है कि इस कार्यक्रम से सड़क सुरक्षा एवम यातायात नियमो के प्रति सजगता आएगी व समझ विकसित होगा।साथ ही किशोरावस्था के बच्चे अनावश्यक पेट्रोल,डीजल चलित वाहनों के उपयोग करने से हतोत्साहित होंगे जिससे सड़क दुर्घटना में कमी आयेगी और बच्चों व पलकों का जीवन सुरक्षित रहेगा।बच्चों को अपने घरों में भी यातायात नियमों के संबंध में चर्चा और यातायात नियमो का पालन करने को कहा गया। इस प्रकार शिक्षिका के द्वारा सतत रूप से बच्चों के शैक्षिक एवम कलात्मक विकास हेतु प्रचार्य के सहयोग से विभिन्न नवाचारी कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है।

Related Articles

Back to top button